श्रीनगर : श्रीनगर में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के एक मददगार को गिरफ्तार किया। मिली जानकरी के मुताबिक फरहान फारूज नाम के इस व्यक्ति के पास पुलिस को 9.95 लाख रुपए मिले।
कोरिया में झुमका जल महोत्सव : 14 जनवरी को रक्तदान शिविर में भाग लेने कलेक्टर ने की अपील
मंगलवार को नाका चेकिंग के दौरान पकड़े गए फारूज के पास पैसे के अलावा 450 ग्राम हेरोइन, लश्कर के लेटर पैड, मैट्रिक्स शीट और एक बाइक भी मिली। कोटिबाग पुलिस स्टेशन में यूएपीए और एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।