Tuesday, March 19, 2024

लियाम लिविंगस्टोन ने लगाया IPL 2022 का सबसे लंबा 117 मीटर का छक्का, शमी रह गए हैरान ; राशिद खान ने चेक किया बैट


Sports Desk : पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टोन ने मंगलवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 का सबसे लंबा छक्का जड़ दिया है। लियाम लिविंगस्टोन ने मैच के 16वें ओवर में मोहम्मद शमी को टारगेट किया और इसमें लगातार गेंदों पर तीन छक्के लगाए। इस ओवर की पहली गेंद को उन्होंने स्टेडियम के बाहर भी भेज दिया, जोकि जारी सीजन का सबसे लंबा छक्का भी बन गया है। साई सुदर्शन की 50 गेंद में नाबाद 65 रन की पारी के बाद भी गुजरात की टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी। पंजाब ने 16 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली।

https://twitter.com/AadiSin28600239/status/1521546898124918784?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1521546898124918784%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-21600908153950191677.ampproject.net%2F2204221712000%2Fframe.html

लियाम लिविंगस्टोन ने इसके बाद 10 गेंद में नाबाद 30 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाने के साथ नेट रन रेट में भी सुधार करने में मदद की। इस जीत के बाद पंजाब की टीम 10 मैचों में पांच जीत के साथ तालिका में पांचवें पर पहुंच गयी। गुजरात की यह 10 मैचों में दूसरी हार है और टीम अब भी शीर्ष पर है।

16वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने स्टेडियम के बाहर 117 मीटर का छक्का लगाया। इस शॉट को देखकर कमेंटेटर, प्रशंसक और खिलाड़ी हैरान रह गए। गेंदबाज मोहम्मद शमी भी लियाम के इस शॉट को देखकर चौक गए।

जारी सीजन में ये तीसरा मौका है, जब लिविंगस्टोन ने 100 मीटर से ज्यादा लंबा छक्का लगाया है। मुंबई इंडियंस के देवाल्ड ब्रेविस 112 मीटर के छक्के के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

लिविंगस्टोन ने मैच के बाद कहा, ”मुझे एक समय नहीं लगा कि मैं बल्लेबाजी करने जा रहा था, बाहर जाकर और कुछ शॉट खेलकर अच्छा लगा। मुझे लगा कि शिखर ने शुरू में खूबसूरती से खेला, और भानु ने उस साझेदारी में साथ दिया। यह हमारे लिए एक बड़ी जीत थी और हमें इसकी जरूरत थी, हमने पिछले कुछ मैचों में कुछ खराब क्रिकेट खेली है और इसे पलटना अच्छा है।”

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang