Friday, March 29, 2024

इस राज्य में 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन, जानिये क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा

रांची : झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक एक सप्‍ताह का संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को इसका ऐलान करते हुए कहा कि लॉकडाउन गुरुवार सुबह छह बजे से प्रभावी होगा। इस दौरान सरकार ने कुछ छूटों का भी ऐलान किया है। बताया गया है कि राज्‍य में 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक एक हफ्ते तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। 22 अप्रैल सुबह छह बजे से से 29 अप्रैल की सुबह छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा। झारखंड में कई रियायतों के साथ लॉकडाउन लगाया गया है। आवश्यक सेवाओॆं को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा। धार्मिक स्थल खुले रहेंगे लेकिन भीड़ नहीं होगी। खनन से जुड़े कार्य होते रहेंगे।

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना नितांत आवश्यक है। इसलिए राज्य में ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’ हेतु निर्णय लिया गया है। यह 22 अप्रैल सुबह 6 बजे से 29 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लागू होगा। आप सभी से अपील है कृपया नियमों का कड़ाई से पालन करें।

यह किया ऐलान

-ग्रामीण विकास की सभी योजनाएं चलती रहेंगी
-सभी प्रकार के निर्माण कार्य चलते रहेंगे
-किराना दुकान खुली रहेंगी और आवश्यक सेवाएं भी बहाल रहेंगी
-होटल में बैठकर खाने की अनुमति नहीं लेकिन होटल से घरों तक होम डिलीवरी होगी
-पूरे राज्य में 144 लागू। एक साथ पांच से अधिक आदमी दिखे तो कार्रवाई
-पशु चारा के आवागमन पर भी रोक नहीं
-पुलिस रोकेगी तो सड़क पर निकलने का कारण बताना होगा
-सब्जी खरीदना हो या सामान पहुंचाना हो, कारण बताना होगा और परिचय पत्र दिखाना होगा
-दवा खरीदने निकले हैं तो डॉक्टर का पर्चा दिखाइए
-सब्जी बाजार और गल्ले की दुकानों पर अधिक भीड़ नहीं लगने पाए
-फल फूल सब्जियां बिकती रहेंगी
-उद्योग और इससे संबंधित सहयोगी इकाइयों पर फिलहाल रोक नहीं।
-औद्योगिक क्षेत्रों में कामकाज सामान्य रूप से चलेगा
-शारीरिक दूरी और सैनिटाइजेशन का प्रबंध उद्योग घराने करेंगे
-गिफ्ट और कपड़ा की दुकानें, सिनेमा हॉल आदि बंद रहेंगे

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang