रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में राजधानी रायपुर के साथ अन्य जिलों में जो लॉकडाउन लगाया गया था उसकी अवधि आगे बढ़ सकती है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार ने कलेक्टरों को यह अधिकार दिया है कि अपने जिलों में संक्रमण दर देखते हुए लाॅकडाउन 5 मई तक आगे बढ़ा सकते हैं.
सूत्र बताते हैं कि राजधानी रायपुर के साथ-साथ बलौदाबाजार, बिलासपुर,,राजनांदगांव, दुर्ग में लॉकडाउन की अवधि 5 मई तक बढ़ाई जाएगी। साथ ही अन्य जिलों में अभी लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इस बार कुछ सेक्टर को छूट दी जा सकती है।
सूत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाइन बिजनेस को इस बार छूट दिया जाएगा हालांकि उन्हें भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा और इसकी समय सारणी भी निश्चित की जाएगी । ऐसे में समझा जा सकता है कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ने वाली है। राज्य सरकार ने जिले के कलेक्टरों को कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फैसला लेने कहा है ।
ऐसे में सरकार को लगता है कि अभी भी कोरोना नियंत्रण में नहीं है और अगर कोरोनावायरस को नियंत्रण में रखना है तो लॉकडाउन ही एकमात्र उपाय है ऐसे में सभी जिलाधीश अपने-अपने जिलों के हिसाब से लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी कर सकते हैं।
राज्य में संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. गुरूवार को राज्य में 16 हजार 750 नए केस सामने आए थे, वहीं पहली बार राज्य में एक दिन में सर्वाधिक 207 मरीजों की मौत हुई थी. चिकित्सा विशेषज्ञ मान रहे हैं कि राज्य में कोरोना स्प्रेड हो चुका है. शहरी इलाकों से लेकर गांवों तक इसकी भीषण चपेट में हैं. लिहाजा हालात सामान्य होने में थोड़ा वक्त लगेगा. केंद्र सरकार के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में भी राज्य में बढ़ते संक्रमण दर पर चिता जाहिर की गई. बताते हैं कि इस दौरान ही केंद्र ने आंकड़ों के आधार पर संक्रमण चेन तोड़ने लॉकडाउन आगे बढ़ाये जाने का सुझाव दिया.