सीहोर 21 जनवरी 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 4% महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में जन सहयोग से बनी स्मार्ट क्लासेस का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह तत्काल प्रभाव से बढ़ाने की घोषणा करता हूं। इधर, इस घोषणा से कर्मचारी संगठनों ने खुशी जाहिर की है, लेकिन यह भी कहा है कि सीएम ने अध्यापकों के कार्यक्रम में जिस तरीके से घोषणा की है, उससे बाकी विभागों के कर्मचारियों का मनोबल गिरेगा।
मध्यप्रदेश के कर्मचारी काफी समय से चार फीसदी महंगाई भत्ते बढ़ने का इंतजार कर रहे थे। अब मध्यप्रदेश का महंगाई भत्ता भी केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान हो गया है। प्रदेश में भी अब 38 फीसदी महंगाई भत्ता हो गया है। यह महंगाई भत्ता किस तिथि से और किस माह से दिया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं आई है।
पहले दिवाली और अब विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान इस फैसले की उम्मीद की जा रही थी। कर्मचारियों को उम्मीद है कि जल्द से जल्द सरकार कर्मचारियों के हित में फैसला ले लेगी। ऐसा ही हुआ, नए साल की 21 तारीख को सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने यह घोषणा कर दी।