रायपुर।मां राज राजेश्वरी बूढ़ी मां विजयनगर अवंती विहार स्थित मंदिर में कल मंगलवार दिनांक 28 मार्च को दोपहर 12 बजे माता की महाआरती की जाएगी उक्त जानकारी देते हुए समिति के सदस्य राजकुमार राठी ने बताया कि उत्कल समाज की देवी मां राजराजेश्वरी मंदिर में कल महाआरती की जाएगी तत्पश्चात कन्या भोज एवम सभी भक्तों को प्रसादी वितरित की जाएगी कार्यक्रम में मंदिर समिति के सर्वश्री संरक्षक किशोरचन्द नायक, दिनेश बघेल, त्रिनाथ मोंगराज, लेखे विभार, बसंत दीप, राजेश तांडी, विष्णु भतरिया, परदेशी बाघ, रामु तांडी, किशोर हरपाल, लाता विभार, चंपा भत्रा, संजू हरपाल सहित अनेक भक्तगण शामिल होंगे।