Saturday, April 20, 2024

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का महाकुंभ : रायपुर पहुंचे बीके हरिप्रसाद, कहा – देश से तानाशाही सरकार को हटाने बनाएंगे रणनीति, खेड़ा की गिरफ्तारी पर कही ये बात…

रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद रायपुर पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, इस महाधिवेशन में देश के वर्तमान हालातों पर चर्चा की जाएगी. देश से तानाशाही और हिटलरशाही सरकार को हटाने आगे क्या करना है, इस पर चर्चा की जाएगी.

बीके हरिप्रसाद ने कहा, हमें देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बदलना है. पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री को मर्डर करने की बात कही थी. धमकी देने वाला व्यक्ति आराम से घूम रहा है. भारतीय जनता पार्टी में जो क्रिमिनल है उसको अरेस्ट करना चाहिए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी रायपुर पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस अधिवेशन को लेकर कहा, संगठन को लेकर चर्चा होगी. संविधान को लेकर चर्चा होगी. कांग्रेस की आगे क्या रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी. कश्मीर से कन्याकुमारी तक डेलिगेटस आए है, उनका फीडबैक लिया जाएगा.

राजस्थान में रिपीट करेगी कांग्रेस सरकार: जितेंद्र
चुनौतियों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, देश को बचाने के लिए जो माहौल बनाया जा रहा है, हिटलर राज चलाया जा रहा है, वह अंग्रेजों के जमाने से भी बुरा हाल हो गया है. भारत जोड़ो यात्रा से ग्रास रूट पर जाने का मौका मिला. राजस्थान की स्थिति बहुत अच्छी है. हमारी सरकार रिपीट करेगी और पहले से ज्यादा सीटों के साथ हम आएंगे.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang