Saturday, April 20, 2024

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र चन्द्राकर ने छग राज्य कृषक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया


रायपुर : राजधानी रायपुर के लाभांडी में स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय कार्यालय परिसर में आयोजित पदभार ग्रहण समारोह को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे , खनिज विकाश निगम के अध्यक्ष गिरिश देवांगन ने वर्चुअली संबोधित किया।

श्री चंन्द्राकर के साथ ही कृषक कल्याण परिषद के नवनियुक्त सदस्य बसंत टाटी,नागेंद्र नेगी,संजय गुप्ता,भगवान पटेल,जानकी राम सेठिया,नंद कुमार पटेल, डेरहा राम साहू,खम्मन पटेल, जगदीश दीपक,शरद यादव,श्रवण चंन्द्राकर, शशि गौर, चुन्नीलाल वर्मा,ने भी पदभार ग्रहण किये।

इस समारोह पर कृषि मंत्री रवींद्र चौबे, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम,खाद्य मंत्री अमरजीत भगत,राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास, बीज निगम के अध्यक्ष अग्नि चंन्द्राकर, योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र शर्मा, अजजा आयोग के अध्यक्ष गणेश ध्रुरु, काँग्रेस नेता सतीश जग्गी, आलोक चंन्द्राकर, राजेंद्र चंन्द्राकर, बंशी चंन्द्राकर,गिरीश पटेल,पंकज हरपाल, संजय महंत, अशोक पटेल, सुब्रत घोष, शेखर साहू, केदार चंन्द्राकर, द्वारका साहू, मनोज चंन्द्राकर, नीलम चंन्द्राकर, पारश नाथ साहू, गोविंद चंन्द्राकर, आदि उपस्थित थे।

परिषद के उपाध्यक्ष महेंद्र चन्द्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपने जो जिम्मेदारी दी है।छत्तीसगढ़ शासन चल रहे कृषि नीति को गाँव के एक एक किसान तक जनकल्याणकारी योजना पहुचेंगे । किसानों का भरोसा हम पर रहे, यह पहली प्राथमिकता रहेगी। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप फसल परिवर्तन की दिशा में भी काम करेंगे।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang