Monday, May 29, 2023

Ram Navami पर भजनों की प्रस्तुति देने रायपुर पहुंची मैथिली ठाकुर

रायपुर. रामनवमी के अवसर पर गायिका मैथिली ठाकुर राजधानी के राम मंदिर पहुंची. वे यहां आज रात्रि 8 बजे भजन कीर्तन की प्रस्तुति देंगी. गायिका मैथिली ठाकुर ने वेस्टर्न कल्चर को लेकर कहा, पिछले कई सालों में लोग जागरूक हुए हैं. धर्म बचाने के रास्ते पर कई लोग जुड़ रहे हैं. बड़ी उम्र ही नहीं छोटे उम्र के लोग भी भगवान को जानने की कोशिश कर रहे हैं. धर्म पर राजनीति चलता रहेगा कभी खत्म नहीं होगा. बहुत सारे लोग अपना-अपना ओपिनियन देते रहेंगे. राजनीति और धर्म के प्रति आस्था की बात अलग है. दोनों को नहीं मिलाना चाहिए.

प्रेसवार्ता के दौरान मैथिली ने मधुर भजनों की प्रस्तुति भी दी. उन्होंने वेस्टर्न कलक्जर पर कहा, वह समय अलग था जब वेस्टर्न चीजों के पीछे हम भाग रहे थे. पिछले 6-7 सालों से मैं ऑब्जर्व कर रही हूं कि हमारे धर्म को बचाने के लिए हम सब जागरूक हो रहे हैं. हर दिन ऐसा लगता है कि अच्छी-अच्छी चीजें हो रही हैं. हाल ही में अयोध्या में मंदिर का निर्माण मैंने देखा, रामलला के दर्शन करके आए. देखा किस प्रकार बड़े उम्र के लोग ही नहीं छोटी उम्र के लोग उपासक बन रहे हैं. भगवान के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं. उनको पूजने की कोशिश कर रहे हैं. हम यह नहीं बोल सकते कि वेस्टर्न चीजें हावी हो रही है. इस रास्ते पर हमारे धर्म को बचाने के रास्ते पर बहुत सारे लोग जुड़ते जा रहे हैं, यह बहुत बड़ी बात है.

मैथिली ने कहा, धर्म पर राजनीति चलता रहेगा कभी खत्म नहीं होगा. बहुत सारे लोग अपना-अपना ओपिनियन देते रहेंगे. हमारा जो कर्तव्य है हमें उसी हिसाब से काम करना चाहिए. राजनीति और धर्म के प्रति आस्था की बात अलग है. दोनों को मिलाना नहीं चाहिए. मेरा लक्ष्य कि मैं अपनी साधना में लगे रहु और अपने भजन से लोगों को प्रभावित करता रहू. बॉलीवुड से ऑफर आता है तो मेरा मन उस दिशा में नहीं है. ऑफर आता है तो मेरे पापा की जो आज्ञा रहेगी मैं वह करूंगी.

मैथिली ने आज के युवाओं को संदेश दिया और कहा कि मैं काफी बढ़िया महसूस कर रही हूं. मैं अपने लक्ष्य के पथ पर जब चलती हूं तो मुझे सेटिस्फेक्शन फील होता है. जितने भी लोगों के मन में जो इच्छाएं हैं, जिस करियर में वह जाना चाहते हैं उसको जरूर पूरा करे. चाहे कितनी भी मेहनत लगे, डिटरमाइंड होकर अपने खुद के रास्ते बनाएं.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang