मंगलुरु : मंगलुरु में हुए कुकर ब्लास्ट मामले में ED पांच ठिकानों पर तलाशी ले रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोट के मुख्य आरोपी शारिक और उसके परिजनों के आवास की भी तलाशी ली जा रही है।
ED सोपा गुड्डा स्थित एक कॉम्प्लेक्स पहुंची है, यह कॉम्प्लेक्स शारिक के पिता का है। कांग्रेस ने इस कॉम्प्लेक्स में ऑफिस किराए पर लिया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस का ऑफिस आरोपी शारिक के परिवार से लीज पर लिया गया था।
यह भी पढ़ें :-कैबिनेट ने दी 2600 करोड़ रुपए के प्रोत्साहन राशि को मंजूरी,डिजिटल ट्रांजैक्शन करने वाले लोगों को मिलेगा फायदा
शारिक के पिता और कांग्रेस नेता किममाने रत्नाकर की भतीजी नवीन के बीच एक एग्रीमेंट साइन किया गया था। ऑफिस हर महीने 10 हजार रुपए किराया दिया जाता है। ये कांट्रैक्ट जून 2023 में खत्म हो जाएगा। किममाने ने पहले ही जगह खाली करने के लिए 10 लाख रुपए के सिक्योरिटी डिपॉजिट वापस करने की बात कर चुके हैं।
ED के अधिकारियों ने किममाने से इस बारे में पूछताछ की थी। उन्होंने दोनों के बीच हुए कांट्रैक्ट की कॉपी भी मांगी। हालांकि किममाने रत्नाकर ने अधिकारियों को कॉपी सौंप दी है।