Wednesday, November 29, 2023

Mann Ki Baat: ‘लोकल फॉर वोकल’ पर जोर, दिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण, जानिए ‘मन की बात’ में क्या-क्या बोले PM मोदी

PM Modi mann ki baat live update: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात का का 106वें कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने महात्मा गांधी की जन्म जंयती पर हुई खादी की रिकॉर्ड बिक्री को लेकर की. प्रत्येक माह के आखिरी रविवार को पीएम मन की बात के जरिए देश की जनता को संबोधित करते हैं.

गुरु गोविन्द जी की पुण्यतिथि को लेकर बोले पीएम मोदी

गुरु गोविन्द जी पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा- ” 30 अक्टूबर को  गुरु गोविन्द जी की पुण्यतिथि भी है. हमारे गुजरात और राजस्थान के आदिवासी और वंचित समुदायों के जीवन में गोविन्द गुरु जी का बहुत विशेष महत्व रहा है. गोविन्द गुरु जी को भी मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. नवंबर महीने में हम मानगढ़ नरसंहार की बरसी भी मनाते हैं. मैं उस नरसंहार में, शहीद मां भारती की, सभी संतानों को नमन करता हूं.”

जनजाति गौरव दिवस मनाएगा देश

पीएम मोदी ने कहा-  “15 नवंबर को पूरा देश जनजाति गौरव दिवस मनाएगा.’ यह विशेष दिन भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती से जुड़ा है। भगवान बिरसा मुंडा हम सब के हृदय में बसे हैं. सच्चा साहस क्या है और अपनी संकल्प शक्ति पर अडिग रहना किसे कहते हैं, ये हम उनके जीवन से सीख सकते हैं.”

गुजरात सरकार शुरू करे प्रतियोगिता

पीएम मोदी ने मन की बात के अपने 106वें एपिसोड में कहा- “अंबाजी मंदिर एक महत्वपूर्ण शक्तिपीठ है. दुनिया भर से हजारों लोग पहुंचते हैं. गब्बर मार्ग पर विभिन्न ‘आसन’ मूर्तियों का प्रदर्शन होता है. मूर्तियां स्क्रैप से बने हैं. मैं गुजरात सरकार से एक प्रतियोगिता शुरू करने का अनुरोध करता हूं। इससे ‘सर्वश्रेष्ठ’ को बढ़ावा मिलेगा.”

पेरूमल जी का काम भी बहुत प्रेरित करने वाला

पीएम ने कहा-  कन्याकुमारी के थिरु ए. के. पेरूमल जी का काम भी बहुत प्रेरित करने वाला है. उन्होंने तमिलनाडु के ये जो storytelling tradition है उसको संरक्षित करने का सराहनीय काम किया है. वे अपने इस मिशन में पिछले 40 सालों से जुटे हैं. इसके लिए वे तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में Travel करते हैं और Folk Art Forms को खोज कर उसे अपनी Book का हिस्सा बनाते हैं.

“तमिलनाडु की गौरवशाली विरासत”

पीएम मोदी ने कहा-  मैं आपके साथ तमिलनाडु की गौरवशाली विरासत से जुड़े दो बहुत ही प्रेरक प्रयासों को साझा करना चाहता हूं. मुझे तमिल की प्रसिद्ध लेखिका बहन शिव शंकरी जी के बारे में जानने का अवसर मिला है. उन्होंने एक Project किया है- Knit India, Through Literature इसका मतलब है – साहित्य से देश को एक धागे में पिरोना और जोड़ना.

माय भारत  संगठन से होगा राष्ट्र का निर्माण

31 अक्टूबर को एक बहुत बड़े राष्ट्रव्यापी संगठन की नींव रखी जा रही है और वो भी सरदार साहब की जन्म जयंती के दिन। इस संगठन का नाम है – मेरा युवा भारत, यानी MYBharat. MYBharat संगठन, भारत के युवाओं को राष्ट्र निर्माण के विभिन्न आयोजनों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देगा.

‘अमृत वाटिका’ का निर्माण होगा

पीएम मोदी ने कहा-  “मैंने पिछले दिनों देश के हर गांव से, हर घर से मिट्टी संग्रह करने का आग्रह किया गया था. हर घर से मिट्टी संग्रह करने के बाद उस कलश में रखा गया और फिर अमृत कलश यात्राएं निकाली गईं. देश के कोने-कोने से एकत्रित की गयी ये माटी, ये हजारों अमृत कलश यात्राएं अब दिल्ली पहुंच रही हैं. यहां दिल्ली में उस मिट्टी को एक विशाल भारत कलश में डाला और इस पवित्र मिट्टी से दिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण होगा.”

31 अक्टूबर का दिन अहम

पीएम मोदी ने कहा-  31 अक्टूबर का दिन हम सभी के लिए बहुत विशेष होता है. इस दिन हमारे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती मनाते हैं. हम भारतवासी, उन्हें कई वजहों से याद करते हैं और श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं. सबसे बड़ी वजह है – देश की 580 से ज्यादा रियासतों को जोड़ने में उनकी अतुलनीय भूमिका रही है.

लोकल फॉर वोकल पर जोर

पीएम मोदी अपने भाषण में लोकर पर वोकल को जोर दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि कैसे भारत आत्मनिर्भर बन सकता. उन्होंने कहा-  हर बार की तरह, इस बार भी, हमारे त्योहारों में, हमारी प्राथमिकता हो ‘वोकल फॉर लोकल’ और हम मिलकर उस सपने को पूरा करें, हमारा सपना है ‘आत्मनिर्भर भारत’ आज भारत, दुनिया का बड़ा manufacturing HUB बन रहा है.

पीएम मोदी ने गांधी महोत्सव पर कही बात

पीएम के मन की बात का 106वें कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. PM मोदी ने 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर हुई रिकॉर्ड खादी की खरीदारी को लेकर बात कही. उन्होंने कहा- “गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई है. यहां कनॉट प्लेस में एक ही खादी स्टोर में, एक ही दिन में डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का सामान लोगों ने खरीदा। इस महीने चल रहे खादी महोत्सव में एक बार फिर बिक्री के अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

कई भाषाओं में होता है प्रसारण

पीएम के मन की बात कार्यक्रम भारत में 22 भारतीय भाषाओं और 29 भारतीय बोलियों में 500 से अधिक केंद्रों से प्रसारित होता है. इसके अलावा यह फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी सहित 11 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित होता है.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang