(मेडिकल बुलेटिन देखने के लिए नेक्स्ट पर क्लिक करे)
- 12 अप्रैल तक 5000 मरीजों की मौत हुई थी और इसके 25 दिनों बाद यानी 7 मई को मौतों की संख्या डबल हो गई
- राज्य को 900 से अधिक चिकित्सक इन्टर्न मिले
- 7 मई को प्रदेश में कोरोना जांच का नया रिकॉर्ड, एक ही दिन में करीब 62 हजार सैंपलों की जांच
रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज 12,239 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 11,641 मरीज डिस्चार्जज/स्वस्थ हुए हैं।
वहीं दूसरी ओर आज 223 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 10,381 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
आज 12,239 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 लाख 42 हजार 356 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 7 लाख 01 हजार 116 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,30,859 हो गई।
कोरोना के दूसरी लहर ने महेज 25 दिन में 5000 जान ले ली
प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या 10000 को पार कर गई। पहली मौत 29 मई 2020 को हुई थी, तब से अब तक 344 दिनों में 10158 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। 12 अप्रैल तक 5000 मरीजों की मौत हुई थी और इसके 25 दिनों बाद यानी 7 मई को मौतों की संख्या डबल हो गई। 320 दिनों में 5000 मरीजों की मौत हुई थी।
राज्य को 900 से अधिक चिकित्सक इन्टर्न मिले
राज्य के पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति आयुष विश्वविद्यालय द्वारा कल एमबी.बी.एस अंतिम वर्ष के परिणाम घोषित किए गए जिसमें 911 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
एम.बी.बी.एस. उत्तीर्ण विद्यार्थियों को इंटर्नशीप हेतु विभिन्न शासकीय अस्पतालों में भेजा जाएगा। कोविड महामारी के इस दौर में राज्य को अतिरिक्त मानव संसाधन प्राप्त हुए है जिससे कोविड प्रबंधन में सहायता मिलेगी।
7 मई को प्रदेश में कोरोना जांच का नया रिकॉर्ड, एक ही दिन में करीब 62 हजार सैंपलों की जांच
कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए प्रदेश में 7 मई को रिकॉर्ड 61 हजार 939 सैंपलों की जांच की गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के बाद से एक दिन में यह सर्वाधिक संख्या में सैंपलों की जांच है। राज्य में लगातार दूसरे दिन सैंपल जांच के आंकड़े ने 61 हजार की संख्या पार की है।
विगत 6 मई को भी 61 हजार 344 सैंपलों की जांच की गई थी। 7 मई को दुर्ग संभाग के पांच जिलों में 12 हजार 409, रायपुर संभाग के पांच जिलों में 12 हजार 452, बिलासपुर संभाग के छह जिलों में 17 हजार 968, सरगुजा संभाग के पांच जिलों में 8562 तथा बस्तर संभाग के सात जिलों में दस हजार 548 सैंपलों की जांच की गई है ।
(मेडिकल बुलेटिन देखने के लिए नेक्स्ट पर क्लिक करे)