Sunday, December 3, 2023

मेडिकल बुलेटिन : छत्तीसगढ़ में 15 कोरोना मरीजों की मौत, 960 नए संक्रमितों की पुष्टि

रायपुर : छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 960 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 759 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 15 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3469 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

 

शुक्रवार को  960 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 87 हजार 556 हो गई है। वहीं ​अब तक 2 लाख 75 हजार 042 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 9 हजार 45 हो गई है।

जिलेवार मरीजों की संख्या

दुर्ग- 99
राजनांदगांव- 58
बालोद- 45
बेमेतरा- 15
कवर्धा- 11
रायपुर- 170
धमतरी- 22
बलौदाबाजार-27
महासमुंद- 31
गरियाबंद- 11
बिलासपुर- 84
रायगढ़- 69
कोरबा- 60
जांजगीर- 56
मुंगेली- 14
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 01
सरगुजा- 34
कोरिया- 28
सूरजपुर- 20
बलरामपुर- 11
जशपुर- 18
बस्तर- 34
कोंडागांव- 11
दंतेवाड़ा- 06
सुकमा- 07
कांकेर- 13
नाराणपुर- 03
बीजापुर- 00
अन्य राज्य-02

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang