CORONA VIRUS
मेडिकल बुलेटिन : छत्तीसगढ़ में 9 कोरोना मरीजों की मौत, 413 नए संक्रमितों की पुष्टि


रायपुर : छत्तीसगढ़ में शनिवार को 413 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 502 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 9 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3698 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
RO-NO-12059/77
शनिवार को 413 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 5 हजार 102 हो गई है। वहीं अब तक 2 लाख 97 हजार 144 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 4 हजार 260 हो गई है।
जिलेवार मरीजों की संख्या
दुर्ग- 75
राजनांदगांव- 15
बालोद- 05
बेमेतरा- 07
कवर्धा- 07
रायपुर- 99
धमतरी- 14
बलौदाबाजार- 26
महासमुंद- 15
गरियाबंद- 07
बिलासपुर- 17
रायगढ़- 31
कोरबा- 10
जांजगीर- 08
मुंगेली- 01
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 01
सरगुजा- 09
कोरिया- 05
सूरजपुर- 14
बलरामपुर- 00
जशपुर- 06
बस्तर- 04
कोंडागांव- 27
दंतेवाड़ा- 01
सुकमा- 02
कांकेर- 06
नारायणपुर- 01
बीजापुर- 00



CORONA VIRUS
छत्तीसगढ़ : कोरोना के 126 केस मिले, 116 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 861 ; रायपुर में 33 नए मरीजों के साथ सक्रिय मामले 226


रायपुर : छत्तीसगढ़ मे बुधवार को कोरोना के 126 नए मरीज़ मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 116 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
RO-NO-12059/77
प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.04 प्रतिशत है। बुधवार को प्रदेश भर में हुए 12117 सैंपलों की जांच में से 126 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राजधानी रायपुर में 226 कोरोना सक्रिय मरीज हैं वहीं दुर्ग में 157 और बिलासपुर में 84 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में संक्रमण से जान गवाने वालों की संख्या 14036 हैं।
प्रदेश के 16 जिलों से 126 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया प्रदेश के 08 जिलों में 01 से 10 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही तथा 03 जिले में आज कोराना के सक्रिय मरीज नहीं।
गौरतलब है की प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 54 हजार 179 है। छत्तीसगढ़ में अब तक 11 लाख 39 हजार 282 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 861 हो गई है।
देखिए जिलेवार आंकड़ा :
आज 126 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 116 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/nR3Q6zPMWa
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 29, 2022


CORONA VIRUS
कोरोना के खिलाफ लड़ाई हुई मजबूत : देश की पहली m-RNA वैक्सीन को DCGI ने इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए दी मंजूरी


National Desk : कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत को एक और बड़ा हथियार मिल गया है। बुधवार को देश के पहले स्वदेशी रूप से विकसित mRNA तकनीक पर आधारित कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। वैक्सीन को मंगलवार रात भारत के ड्रग कंट्रोलर (DCGI) ने इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही यह टीका बाजार में उपलब्ध होगा।
RO-NO-12059/77
इस वैक्सीन का निर्माण पुणे स्थित जेननोवा बायोफार्मास्युटिकल्स की ओर से किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस यह वैक्सीन भी दो खुराक वाली है। यह टीका 18 साल या फिर उससे अधिक के उम्र के लोगों को लगाया जाएगा। इस टीके को 2-8 डिग्री सेल्सियस के बीच रखा जा सकता है और इसे लाने और ले जाने में बाकी टीकों की अपेक्षा आसानी होगी।
16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों को लग रहा टीका
भारत ने 16 मार्च को 12-14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया। देश भर में टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में टीका लगाया गया था। अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण पिछले साल दो फरवरी से शुरू हुआ था।
देश में अब तक 197.46 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए
देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 197.46 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह आठ बजे तक 197 करोड़ 46 लाख 57 हजार 138 टीके दिये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 13 लाख 44 हजार 788 टीके लगाए गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 14,506 नये मामले सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल चार करोड़ 34 लाख 33 हजार 345 हो गयी है।


CORONA VIRUS
रथ और कांवर यात्रा के लिए कोरोना प्रोटोकाल जारी, केंद्र ने CG के CS को लिखा पत्र, कोविड लक्षण वालों को आयोजन में रोकने का निर्देश


रायपुर : भारत में रथ यात्रा और सावन की कांवर यात्रा पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। केंद्र सरकार ने धार्मिक आयोजनों और यात्राओं के दौरान कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका व्यक्त की है। इसके लिए राज्य सरकार को जरूरी तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए एहतियातन कोरोना के लक्षण वालों को आयोजन से आने से रोकने के भी निर्देश हैं।
RO-NO-12059/77
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को एक पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है, इस साल की शुरुआत में कोरोना मामलों में उल्लेखनीय कमी देखी गई है। अभी कुछ प्रदेशों और संघ शासित क्षेत्रों में कोरोना के मामले बढ़ते दिख रहे हैं। अगले महीनों में धार्मिक यात्राओं और समारोहों की वजह से भीड़ बढ़ने की संभावना है। इन यात्राओं-समाराेहों के दौरान लाखों लोग राज्य के भीतर और बाहर आएंगे-जाएंगे। इस दौरान वे सैकड़ो किलोमीटर की यात्रा करेंगे। कई जगह रुकेंगे जिसकी व्यवस्था कई स्वयंसेवी और सामाजिक-धार्मिक संगठन करने वाले हैं। ऐसी भीड़ से कोविड-19 जैसे संक्रामक रोगों को फैलने में आसानी हो सकती है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि केंद्र और राज्य सरकार ने आपसी सहयोग से जो पाया है उसे खोया न जाए। संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए हमे जरूरी कदम उठाने होंगे।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए यह निर्देश
- जहां ऐसी यात्राएं अथवा बड़े आयोजन होने जा रहे हैं वहां लोगों को बताया जाए कि इसमें भाग लेने के लिए असिम्टेमेटिक और पूरी तरह वैक्सीनेटेड होना होगा। यानी जिसमें कोरोना के लक्षण हों वह आयोजन में भाग नहीं ले सकता। जरूरत पड़े तो बुनियादी और प्रिकॉशनरी टीकाकरण का एक अभियान भी शुरू किया जा सकता है।
- ऐसे आयोजनों से जुड़े लोग, वॉलंटियर, पुलिस, प्रशासन के लोग, स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी बिना लक्षणों के होना और पूरी तरह वैक्सीनेटड होना जरूरी किया जाए।
- बुजुर्गों, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, क्रोनिक लंग, क्राेनिक लीवर, क्रोनिक किडनी की बीमारियों से जूझ रहे लोग अगर ऐसे आयोजन में आना चाह रहे हैं तो उनके लिए एहतियात जरूरी है। उन्हें अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
- यात्रा के मार्गों को चिन्हित कर वहां स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। आयोजक और जिला स्वास्थ्य विभाग मिलकर जगह-जगह हेल्थ डेस्क बनाए। वहां कोरोना जांच की भी सुविधा हो। गंभीर मरीजों को रिफर करने और उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाने की भी व्यवस्था हाे।
- प्रशासन की ओर से आयोजन से जुड़े लोगों की मदद से कोरोना के बचाव के उपाय और अनुकूल व्यवहार यानी मास्क आदि का उपयोग करते रहने के प्रति जागरुक किया जाए।
- यह ध्यान रखा जाए कि यात्रा के पड़ावों पर लोगों के ठहरने की सुविधा खुले अथवा हवादार जगह पर हो ताकि संक्रमण की संभावना कम हो।
- आयोजकों के साथ मिलकर सुनिश्चित किया जाए कि वहां साफ-सफाई के साथ संक्रमण रोकने वाली दवा का छिड़काव भी समय-समय पर होता रहे।
- राज्य सरकार अपने अस्पतालों, मानव संसाधन, दवाओं और उपकरणों की समीक्षा कर ले।
सामान्य प्रशासन विभाग ने भेजे निर्देश
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने बुधवार को केंद्रीय सचिव का यह पत्र सभी विभागों के सचिवों, संभाग आयुक्तों, कलेक्टरों और विभागाध्यक्षों को भेजा है। उन्होंने लिखा है कि, आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित पत्र भेजा जा रहा है। दो दिन पहले ही सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी हवाई अड्डो और अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर कोरोना जांच के आदेश जारी किए थे।


-
राज्य एवं शहर7 days ago
CG में 3 दिन बंद रहेंगी शराब बिक्री, होटल-रेस्टॉरेंट में भी बेचने की अनुमति नहीं, आबकारी विभाग ने जारी किए निर्देश ; जानिए कारण
-
देश-विदेश6 days ago
बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 35 ट्रेनें अगले 15 दिन के लिए फिर रहेंगी रद्द, देखिए सूची
-
क्राइम5 days ago
CG : भिलाई में मर्डर केस का खुलासा : रेप केस में फंसाने की धमकी दी तो युवकों ने पहले महिला से बनाया शारीरिक संबंध, फिर हत्या कर बोरे में डालकर गटर में फेंका
-
क्राइम6 days ago
CG Crime : दुर्ग के मरोदा स्टेशन के पास मिली महिला की लाश ; हत्या के बाद बोरी में डाल कर गटर में फेंकी बॉडी ; सिर और शरीर पर चोट के निशान
-
क्राइम6 days ago
Sidhu Moosewala Murder Case : 2021 में रची गई थी मूसेवाला की हत्या की साजिश, लॉरेंस बिश्नोई गैंग तीसरी कोशिश में हुआ सफल
-
Special News6 days ago
छत्तीसगढ़ राज्य का भुइयां कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर मिला पुरस्कार : प्रतिष्ठित IMC डिजिटल अवार्ड्स 2021 से किया गया सम्मानित
-
क्राइम7 days ago
छत्तीसगढ़ की राजधानी में देर रात हत्या : तीन भाइयों ने दो लोगों को डंडे, पाइप से खूब पीटा, एक की मौत दूसरा जख्मी जख्मी
-
ज्योतिष7 days ago
राशिफल 23 जून : कन्या समेत इन राशि वालों को लग सकती है चोट, ये लोग गलत भाषा के प्रयोग से बचें