Wednesday, November 29, 2023

मासूम से दुष्कर्म के प्रयास में असफल होने पर नाबालिग पड़ोसी ने की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया मामला

रायपुर। नाबालिग लड़के ने पड़ोस में रहने मासूम को अकेले पाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. मासूम के शोर मचाने और घर में जानकारी देने पर नाबालिग उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने धारा 302 भादवि और 8 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को धर दबोचा.

थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत ग्राम गुदगुदा स्थित एक खेत में शनिवार को बोर के पास 12 वर्षीय एक मासूम लड़की का शव पड़ा होने की जानकारी मिली. पुलिस टीम ने मौके पर जाकर मृतिका की शिनाख्तगी कर पाया गया कि उसके गले व सिर में चोट का निशान हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतिका के सिर में चोट पहुंचाकर व गला दबाकर हत्या कर दिया गया है. एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा आरंग पुलिस की संयुक्त टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अज्ञात की पतासाजी शुरू की.

जांच के दौरान टीम के सदस्यों को बता चला कि मृतिका के साथ अंतिम बार ग्राम गुदगुदा निवासी एक लड़के को घटना स्थल के आसपास देखा गया था. टीम के सदस्यों ने विधि के साथ संघर्षरत बालक की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया. पूछताछ में वह अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम के सदस्यों को गुमराह किया जा रहा था, लेकिन प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ करने पर उसने हत्या करना स्वीकार किया.

अपचारी बालक एवं मृतिका पड़ोसी है. 18 फरवरी को मृतिका घटना स्थल के पास अकेला देखकर अपचारी बालक जबरन उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. इस दौरान मृतिका के शोर मचाने और इस बात की जानकारी घर में देने की बात कहने पर अपचारी बालक आवेश में आकर मासूम के सिर को बोर के पाइप से टकरा कर चोट पहुंचाने के साथ ही उसका गला दबाकर हत्या कर फरार हो गया.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang