Tuesday, September 26, 2023

MODI सरकार ने बुलाया संसद का विशेष सत्र, 18 से 22 सितंबर के बीच होंगी बैठक

Parliament Special Session: सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया है. संसद के इस विशेष सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी. यह जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने दी. जोशी ने बताया कि संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र) 18 से 22 सितंबर तक बुलाया जा रहा है, जिसमें 5 बैठकें होंगी..अमृत काल के बीच संसद में सार्थक चर्चा और बहस की उम्मीद है.

प्रह्लाद जोशी ने X पर पोस्ट किया, “संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र) आगामी 18 से 22 सितंबर के दौरान होगा, जिसमें 5 बैठकें होंगी. अमृत काल के समय में होने वाले इस सत्र में संसद में सार्थक चर्चा और बहस होने को लेकर आशान्वित हूं.”

जोशी ने पुराने संसद भवन और नए भवन की तस्वीर संलग्न की, जिसका उद्घाटन 28 मई को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने किया था. पिछले महीने संपन्न संसद का मानसून सत्र पुराने संसद भवन में आयोजित किया गया था.

पांच राज्यों में होने है चुनाव

विशेष सत्र की घोषणा राजनीतिक हलकों में एक आश्चर्य के रूप में सामने आई, क्योंकि पार्टियां इस साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रही हैं. संसद का शीतकालीन सत्र आमतौर पर नवंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू होता है.

 

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang