मुरादाबाद 20 जनवरी 2023: मुरादाबाद में एक डिग्री कॉलेज में बुर्के में आईं छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश नहीं मिला.जिसके बाद छात्राओं ने कॉलेज के गेट के बाहर ही जमकर हंगामा किया. कॉलेज में बुर्का बैन को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने विवादित बयान दे डाला. उन्होंने मर्यादा ना रखते हुए कहा कि बुर्का बैन करने वालों को नंगा करके घुमाया जाए. पूर्व विधायक विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हिजाब हमारे हिंदुस्तान का कल्चर है हिजाब हमारे यहां बहन बेटियां की आवाज है.
मामला मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज का है. यहां एक जनवरी से ड्रेस कोड लागू किया गया है. सभी छात्र–छात्राओं को इस आदेश के बाद ड्रेस में ही कॉलेज में एंट्री मिल रही थी. नियम का सख्ती से पालन हो, इसके लिए गेट पर ही स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई. बुधवार दोपहर को कुछ छात्राएं बुर्के में कॉलेज पहुंचीं. जहां महिला प्रोफेसर ने उन्हें रोक लिया. उन्होंने छात्राओं से कहा कि बुर्के में कॉलेज नहीं जा सकती हैं. वह ड्रेस कोड में आएं, इसके बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. कुछ देर बाद छात्राएं वहां सपा के जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गईं. कॉलेज के गेट पर ही धरने पर बैठ गए. छात्राओं ने कहा कि ये उनका अधिकार है कि वो बुर्के में कॉलेज जाएंगी.