Friday, April 19, 2024

भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए केस, 56 मरीजों की मौत, 1.40 लाख के पार एक्टिव केस

National Desk : भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल का दौर जारी है. आज एक बार फिर कोविड के 20 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज हुए हैं. जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 56 मरीजों की मौत हो गई. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. क्योंकि संकमण के रोजाना हजारों की संख्या में मामले सामने आ रहे हैं और ठीक होने की दर नए मामलों के मुकाबले कम है. कोविड आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1.40 लाख हो गई है, जो कुल मामलों का 0.32 प्रतिशत हिस्सा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़ों के अनुसार, 56 मरीजों की मौत के बाद भारत में संक्रमण से दम तोड़ने वालों की संख्या अब 5,25,660 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 20,044 मामले दर्ज होने के बाद कुल मामलों का आंकड़ा 4,37,30,071 जा पहुंचा है. मंत्रालय के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना से 18,301 मरीज ठीक भी हुए, जिसके बाद देश में रिकवर करने वालों की संख्या 4,30,63,651 हो गई है. भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 4.80 प्रतिशत है. जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 4.40 प्रतिशत है. रिकवरी रेट की बात करें तो देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.48 प्रतिशत है.

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 199.71 करोड़

वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि शनिवार को देशभर में 4,17,895 लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया. सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा भारत में अब 86.90 करोड़ (86,90,33,063) हो गया है. कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर बात करें तो भारत 200 करोड़ का आंकड़ा छूने के बेहद करीब पहुंच गया है. देश में टोटल वैक्सीनेशन का आंकड़ा फिलहाल 199.71 करोड़ है. पिछले 24 घंटों के दौरान 22,93,627 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.

रात 10 बजे तक 13.3 लाख लोगों ने लगवाई बूस्टर डोज़

गौरतलब है कि भारत में शुक्रवार को रात 10 बजे तक 18-59 एज-ग्रुप के करीब 13.3 लाख लोगों ने कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज़ लगवाई. इनमें से अधिकतर ने सरकार के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत शुरू किए गए बूस्टर डोज़ वैक्सीनेशन अभियान में वैक्सीन लगवाई. दरअसल, सरकार ने ‘कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव’ के तहत 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज़ फ्री देने का फैसला किया है. इस अभियान की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है. सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा आबादी को बूस्टर डोज़ से वैक्सीनेट करना है. यह अभियान देश की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर मनाए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत चलाया जा रहा है.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang