Sunday, December 10, 2023

मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी…20 करोड़ की रंगदारी भी मांगी

नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. उद्योगपति मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी मुकेश अंबानी को ईमेल के जरिए प्राप्त हुई है. पुलिस के मुताबिक ईमेल भेजने वाले ने रिलायंस समूह के मालिक मुकेश अंबानी को 20 करोड़ रुपए नहीं देने पर गोली मरने की धमकी दी है. धमकी भरा ईमेल मुकेश अंबानी को रात तक़रीबन 8:51 को प्राप्त हुई.

मुंबई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. मुंबई पुलिस ने एक बयान जारी करके कहा कि ‘धमकी के संबंध में ईमेल शुक्रवार, 27 अक्टूबर को मिला था. मामला सामने आने के तुरंत बाद मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 387 और 506 (2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया. मामले में जांच जारी रही है.’

अज्ञात व्यक्ति ने रिलायंस समूह के मालिक मुकेश अंबानी को भेजे ईमेल में लिखा था, कि ‘अगर 20 करोड़ रुपये नहीं मिले तो हम तुम्हें मार डालेंगे. हमारे पास भारत में बेस्ट शूटर्स हैं.’ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें इससे पहले, इसी साल फरवरी महीने में नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में एक शख्स ने फोन कर मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में ब्लास्ट करने की धमकी दी थी। धमकी मिलने के तुरंत बाद एंटीलिया की सुरक्षा और सख्त कर दी गई थी।

मुकेश अंबानी के पास है Z+ सिक्योरिटी

Mukesh Ambani: केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने 29 सितंबर को उद्योगपति मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी बढ़ाई थी। MHA ने उन्हें Z+ कैटेगरी की सिक्योरिटी दी है। सिक्योरिटी पर आने वाले खर्च का भुगतान मुकेश अंबानी करते हैं। यह खर्च 40 से 45 लाख रुपए महीना होता है। इससे पहले उन्हें Z कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक IB की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया। IB ने मुकेश अंबानी पर खतरे की आशंका जताई थी।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang