रायपुर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल मोर ने आज छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से सौजन्य भेंट कर सम्मलेन द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए राज्यपाल महोदय को बताया की अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की राष्ट्रीय इकाई के साथ–साथ भारत के हर राज्य में प्रदेश इकाई है एवं संगठन द्वारा लगातार सेवा कार्यों के माध्यम से वैश्य समाज को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही देश के कुल राजस्व में 80 प्रतिशत का योगदान वैश्य समाज का है।
प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया की महासम्मेलन से जुड़े अनेक समाजसेवी व्यक्तियों द्वारा पूरे देश में अनेक हॉस्पिटल, चेरिटेबल ट्रस्ट, धर्मशाला, स्कूल का संचालन किया जा रहा है जिसका लाभ देश के करोड़ो नागरिकों को मिल रहा है,इसकी भी जानकारी राज्यपाल महोदय को दी गई जिस पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने सम्मेलन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसे और अधिक विस्तारित करने की बात कहते हुए कहा की महासम्मलेन को समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिले, इस प्रकार के सेवा के कार्य को भी निरंतर ज़ारी रखना चाहिए।