Friday, April 19, 2024

नेपाल विमान दुर्घटना: नेपाल के पोखरा में हुआ विमान हादसा 72 यात्रियों समेत 5 भारतीय की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

16 जनवरी 2023: साल का पहला बड़ा विमान हादसा रविवार को नेपाल में हुआ। चालक दल के सदस्यों समेत 72 यात्रियों को लेकर काठमांडू से पोखरा आ रहा विमान शहर में प्रवेश करने के करीब कुछ किमी पहले हादसे का शिकार हो गया।पोखरा शहर में प्रवेश करते समय विमान पहाड़ी से टकरा गया। कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम थी और माना जा रहा है कि इसी कारण हादसा हुआ। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल ने हादसे पर दुख जताया है और मौके पर पहुंच गए हैं। इस एयरपोर्ट का उद्घाटन अभी दो सप्ताह पहले ही हुआ था। नेपाल के नवनिर्वाचित पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने 1 जनवरी 2023 को चीनी अधिकारियों की मौजूदगी में इस क्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था। नेपाल के इस पोखरा एयरपोर्ट को चीन की आर्थिक और तकनीकी मदद से तैयार किया गया है जिसमें 22 अरब रुपये का खर्च आया है। चीन के एक्जिम बैंक ने ही इसके निर्माण के लिए नेपाल को लोन दिया था।

इस विमान में 4 क्रू मेंबर्स समेत कुल 72 लोग सवार थे। इनमें से 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रुसी, 2 कोरियाई, 1 ऑस्ट्रेलियन, 1 अर्जेंटीना, 1 आयरिश और 1 फ्रेंच मूल के थे। यति एअरलाइंस के एक अधिकारी के मुताबिक विमान में सवार पांच भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा, विशाल शर्मा, अनिल कुमार राजभर, सोनू जायसवाल और संजय जायसवाल के रूप में हुई है। इस हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है और मरनेवालों के परिवार के प्रति संवेदना जताई।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang