दुनिया के सबसे बड़े OTT प्लेटफॉर्म में से एक Netflix ने बेसिक प्लान की कीमत में कटौती करने का फैसला किया है. यानी अब पॉपुलर शो और वेब सीरीज देखने के लिए लोगों को कम पैसे खर्च करने होंगे. कंपनी अलग-अलग प्राइस, फीचर्स और डिवाइस के आधार पर कई तरह के प्लान ऑफर करती है. दिलचस्प बात ये है कि कंपनी का बेसिक मंथली प्लान अब 414 रुपए सस्ता हो गया है.
हालांकि Netflix के प्लान भारत नहीं, बल्कि मिडिल ईस्ट में सस्ते हुए हैं, जहां कंपनी अपना यूजरबेस बढ़ाना चाहती है. बता दें कि Netflix की ओर से कई सारे प्लान पेश किए जाते हैं. यह प्लान अलग-अलग कीमत और फीचर्स के साथ आते हैं. साथ ही अलग-अलग डिवाइस पर एक समय में चलाया जा सकता है. यमन, इराक, ट्यूनीशिया, जॉर्डन, फिलिस्तीन, लीबिया, अल्जीरिया, लेबनान, ईरान और सूडान जैसे देशों में Netflix सब्सक्रिप्शन बेसिक प्लान की कीमत अब 3.00 डॉलर (करीब 248 रुपए) होगी जो पहले 7.99 डॉलर (करीब 662 रुपए) थी. यानी इस प्लान में लगभग 414 रुपए की कटौती की गई है. स्टैंडर्ड प्लान को 9.99 डॉलर (करीब 828 रुपए) से घटाकर 7.99 डॉलर (करीब 662 रुपए) कर दिया गया है.इनके अलावा प्रीमियम प्लान के प्राइस में भी कटौती की गई है. इस प्लान की कीमत को 11.99 डॉलर (करीब 993 रुपए) से घटाकर 9.99 डॉलर (करीब 828 रुपए) कर दिया गया है.