Saturday, April 20, 2024

न्यूजीलैंड : नए पीएम बन सकते हैं क्रिस हिपकिंस , कोरोना से देश को बचा बने थे ‘हीरो’

न्यूजीलैंड 21 जनवरी 2023:  शिक्षा मंत्री क्रिस हिपकिंस का न्यूजीलैंड का अगले प्रधानमंत्री बनन तय दिख रहा है। हिपकिंस पीएम पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार हैं।हिपकिंस को प्रधानमंत्री बनने के लिए रविवार को संसद में अपनी लेबर पार्टी के साथियों का समर्थन हासिल करना होगा, लेकिन यह केवल एक औपचारिकता भर है। करीब साढ़े पांच साल शीर्ष पद पर रहीं अर्डर्न ने गुरुवार को यह घोषणा कर 50 लाख की आबादी वाले अपने देश को चौंका दिया था कि वह प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रही हैं।

उन्होंने संसद भवन के बाहर मीडिया से कहा, “मेरे सहयोगियों ने मेरे प्रति जो समर्थन दिखाया है, उससे मैं वास्तव में सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं. यह एक बहुत बड़ा विशेषाधिकार है. यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी है… और मैं वास्तव में इसके लिए उत्सुक हूं.”

हिपकिंस पहली बार 2008 में सांसद बने थे. 2020 में जब पूरी दुनिया में कोरोना ने कोहराम मचाया था उस वक्त न्यूजीलैंड के बिगड़ते हालतों को सुधारने की जिम्मेदारी इन्हीं को सौंपी गई. तब उन्हें मंत्री बनाया गया था. 44 साल के हिपकिंस वर्तमान में पुलिस, शिक्षा और सार्वजनिक सेवा मंत्री हैं.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang