Tuesday, May 30, 2023

रायपुर पहुंचे नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा, जस्टिस संजय अग्रवाल और पी. सेम कोशी ने की अगवानी

रायपुर. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा मंगलवार को राजधानी रायपुर के माना एयरपोर्ट पहुंचे. यहां बिलासपुर हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजय के. अग्रवाल, पी. सेम कोशी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की.

जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष शर्मा, कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल, जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीशगण एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे. मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा 29 मार्च को शाम 6.30 बजे राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे.

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने की थी अनुशंसा

बता दें कि जस्टिस रमेश कुमार के नाम की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने की थी. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में पूर्णकालिक चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्ति से पहले जस्टिस गौतम भादुड़ी को कार्यवाहक चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था.केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में जस्टिस रहे जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर को इलाहाबाद हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बना दिया गया है. वे कार्यवाहक चीफ जस्टिस की जिम्मेदारी निभा रहे थे. वहीं केरल हाई कोर्ट के जस्टिस के. विनोद चंद्रन को पटना हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने अलग-अलग हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के लिए अनुशंसा की थी.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang