Sunday, December 10, 2023

जेल से फरार दो कैदियों की अब तक नहीं मिला कोई सुराग, मुख्य प्रहरी और सहायक निलंबित

जशपुर. जिला जेल से फरार दो कैदियों का अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. वहीं इस मामले में मुख्य जेल प्रहरी व सहायक को निलंबित किया गया है. एसपी जशपुर डी रविशंकर की प्रारंभिक जांच में जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. इसके चलते मुख्य प्रहरी सुधीर एक्का और सहायक मानसिंह साहू को निलंबित किया गया है.

जिला जेल जशपुर से सोमवार तड़के कोहरे का फायदा उठाकर दो कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए थे. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुटी है. अब तक फरार कैदियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

सुबह 7 बजे अचानक जेल में लगे सायरन तेज आवाज में बजने पर जशपुर पुलिस चैकन्ना हुई और जेल परिसर पहुंची, जहां पर दो कैदी ललित राम और तपिल भगत के फरार होने की सूचना मिली. दोनों कैदी आज तड़के ठंड और कोहरे का फायदा उठाकर जेल की दीवार में चढ़ गए और जिस जगह की दीवार की ऊंचाई छोटी थी वहां से कूदकर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang