अयोध्या 17 दिसंबर 2022: बीजेपी विधायक के खिलाफ एक मामले में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। अयोध्या के रुदौली विधानसभा से रामचंद्र यादव बीजेपी से विधायक हैं।
रामचंद्र यादव के ऊपर 2012 में मवई के अल्हवाना गांव में उपद्रव का मामला दर्ज हुआ था। जिसके लिए रामचंद्र यादव ने अभियोजन वापसी का प्रार्थना पत्र दिया था, जिसको निरस्त करते हुए विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट से आदेश जारी करते हुए गैर जमानती वारंट जारी किया है। मामला 24 अक्तूबर 2012 का है जब दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए लोग प्रतिमाओं का विसर्जन करने मवई थाना क्षेत्र के रेछ घाट ट्रैक्टर ट्रॉली से ले जा रहे थे।
अल्हवाना गांव में एक दुर्गा प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ और भाजपा विधायक रामचंद्र यादव समेत 16 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने, लोक संपत्ति निवारण अधिनियम व 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई।