Saturday, September 30, 2023

मैहर को नया जिला बनाने की अधिसूचना जारी…30 दिवस के भीतर लिखित में सुझाव और आपत्तियां मंगाई गई

 

राज्य शासन द्वारा मंगलवार को मध्य प्रदेश राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर सतना जिले की सीमाओं को परिवर्तित करने और नवीन जिला मैहर निर्मित करने के लिये सीमाओं को परिभाषित करने का प्रस्ताव किया गया है। मध्य प्रदेश राजपत्र में सूचना प्रकाशन की तिथि से 30 दिवस की अवधि में लिखित में सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं।कुल 234 पटवारी हल्के रहेंगे

नये जिले मैहर का जिला मुख्यालय मैहर करने का प्रस्ताव किया गया। इसमें सतना जिले की तहसील मैहर के सभी 122 पटवारी हल्का,तहसील अमरपाटन के सभी 53 पटवारी हल्का और तहसील रामनगर के 59 पटवारी हल्के सहित कुल 234 पटवारी हल्के रहेंगे। प्रस्ताव के अनुसार नये बनने वाले जिले मैहर के पूरब में सीधी और रीवा, पश्चिम में पन्ना… उत्तर में सतना और दक्षिण में कटनी, उमरिया और शहडोल जिला रहेगा। सतना जिले की सीमाओं को परिवर्तित करने और नया जिला मैहर बनाने के लिये सीमाओं को परिभाषित करने का प्रस्ताव। प्रस्ताव पर 30 के भीतर लिखित में सुझाव और आपत्तियां मंगाई गई।

जिला बनाने की घोषणा की थी

उल्लेखनीय है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को जन आशीर्वाद यात्रा को अपने निवास से वर्चुअली संबोधित करते हुए मैहर को जिला बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि आज से ही मैहर का जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सीएम शिवराज की घोषणा पर अमल करते हुए राज्य शासन ने मैहर को नया जिला बनाने की सूजना राजपत्र में प्रकाशित कर दी है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang