वाशिंगटन: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल अमेरिका के दौरे पर हैं। वहां भारतीय दूतावास में उनका खास स्वागत किया गया। वॉशिंगटन में स्थित भारतीय दूतावास में हुए कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन, यूएस सेक्रेटरी ऑफ कॉमर्स जिना रेमोंडो और दोनों देशों के कई सीईओ और प्रमुख विश्वविद्यालयों के प्रमुख शामिल हुए। अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था।
NSA अजीत डोभाल ने वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो और जेक सुलिवान से भी मुलाकात की। यूएसआईबीसी द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों पर गोलमेज बैठक में कई उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की। इस दौरान उनके बीच इनिशिएटिव फॉर क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी (आईसीईटी) पर चर्चा हुई।
NSA अजीत डोभाल एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ अमेरिका पहुंचे हैं। इसमें पांच सचिव स्तर के अधिकारी और भारतीय कंपनियों के कॉरपोरेट नेतृत्व शामिल हैं। जानकारों का मानना है कि भारत-अमेरिका परमाणु समझौते के बाद यह वार्ता दोनों देशों के संबंधों के लिहाज से काफी अहम साबित हो सकती है।