दुर्ग : छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद एवं छत्तीसगढ़ राज्य की स्वप्नदृष्टा, कर्मठ समाज सेविका मिनी माता जी की जयंती पर उनके मानव समाज में व्याप्त छुआछूत, गरीबी, अशिक्षा तथा पिछड़ापन दूर करने के लिए मिनीमाता ने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया.
उनके प्रति किए गए योगदान के लिए उन्हें याद किया गया जिसमे NSUI दुर्ग जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरलिन सिंह द्वारा उनकी प्रतिमा को सादर नमन किया गया। जिसमे प्रमुख रूप से संदीप साहू, पलाश लिमेश, सौरभ कुमार, प्रशांत राव, शेख फिरोज, तुषार कुमार,निशांत ,अभिनव,सतीश बघेल, रोहन साहू, टिग्गा,रोहन तामरकर, श्रेयश ठाकुर के साथ अन्य NSUI कार्यकर्ता उपस्थित थे.