Saturday, April 20, 2024

Numerology: 6, 15 या 24 तारीख में जन्मे लोगों में होती है ये कमजोरियां, भूलकर भी न करें ये गलतियां

Numerology, Mulank 6: अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार, जिन लोंगों का जन्म किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, तो उनका मूलांक 6 होगा. मूलांक 6 पर शुक्र ग्रह का प्रभाव होता है. शुक्र ग्रह सौन्दर्य, ऐश्वर्य, वैभव, विलास, हाई लाइफ स्टाइल और सुंदरता के प्रति आकर्षण का कारक ग्रह माना जाता है. मूलक 6 के लोग बड़े खर्चीले होते हैं. वे श्रृंगार और मंहगे कपड़ों और जूतों पर अधिक पैसा खर्च करते हैं.

अंक ज्योतिष की मदद से मूलांक 6 के अन्य कमजोरियों के बारे में जानकारी की जा सकती है.   इन कमजोरियों के मौजूद रहने के कारण इन्हें कई परेशानियाँ उठानी पड़ सकती है. आइये जानें कि मूलांक 6 की क्या- क्या कमजोरियां है. इनका क्या असर पड़ेगा. अगर मूलांक 6 के लोग अपने इन अवगुणों के प्रति सतर्क रहेंगे तो जीवन में आने वाली मुसीबतों से बच सकेंगे.

मूलांक 6 की कमजोरियां

भोग विलास

किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोगों अर्थात मूलांक 6 वालों की सबसे बड़ी कमी उनकी अत्यधिक भोग विलास की बुरी आदत है. ये लोग इसमें अपना बहुत पैसा और समय बर्बाद करते हैं. इन्हें बहुत जल्द ही इस बुरी आदतों को छोड़ देना चाहिए.

श्रृंगार के शौकीन और हाई फाई लाइफ स्टाइल की आदत

मूलांक 6 वालों की सबसे बड़ी कमी उनकी मंहगी लाइफ स्टाइल है. ये लोग कपड़े और मेकप आदि पर अधिक पैसे खर्च करते हैं. अगर इसके लिए इनके पास पैसे न हों, तो वे उधार लेकर अपनी यह शौक पूरी करते हैं.

लाइम लाइट में रहना है पसंद

6, 15, 24 तारीखों में जन्मे लोगों को हर समय लाइम लाइट में रहना पसंद है. ये लोग अपनी झूठी शान के लिए पैसा भी खूब खर्च करते हैं. ये उन लोगों को बहुत पसंद करते हैं, जो उनकी प्रशंसा करते है. यह प्रशंसा झूठी ही क्यों न हो.

संघर्ष से डरते हैं

मूलांक 6 के लोग संघर्षों से डरते है. जीवन में संघर्ष के आने से इनका आत्मविश्वास डगमगाने लगता है

 

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang