लखनऊ. प्रयागराज में पिछले दिनों हुए उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए यूपी एसटीएफ की टीम रविवार को साबरमती जेल पहुंची है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यूपी एसटीएफ के करीब 20 जवान दो बख्तरबंद गाड़ियों में साबरबती जेल पहुंचे हैं.अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल ट्रांसफर किए जाने के खिलाफ माफिया डॉन अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की बेंच करेगी उसकी याचिका पर मंगलवार 28 मार्च को सुनवाई करेगा.बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद बाहुबली अतीक अहमद ने अपने एनकाउंटर की आशंका जताई है. अतीक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि उसे यूपी पुलिस के हवाले न किया जाए. अतीक फिलहाल अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है.