ODI World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में बड़ा बदलाव किया गया है. ये बदलाव 2023 में भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप से पहले किया गया है. खास बात ये है कि इस बदलाव की सलाह कमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा ने दी थी.
पहले जर्सी में बीसीसीआई के लोगो के ऊपर तीन स्टार थे. ये स्टार टीम के विश्व चैंपियन बनने को दर्शाते हैं. भारतीय टीम वनडे और टी20 फॉर्मेट में दो-दो बार विश्व चैंपियन बन चुकी है. ऐसे में पहले जर्सी में तीन स्टार थे.
आकाश चोपड़ा की सलाह मानी!
इस पर आकाश चोपड़ा ने कहा था कि हर फॉर्मेट की जर्सी में स्टार की संख्या अलग होनी चाहिए. जिस फॉर्मेट में जितनी बार विश्व कप जीता है, उस फॉर्मेट की जर्सी में उतने ही स्टार होने चाहिए.
बीसीसीआई ने आकाश चोपड़ा की सलाह मानते हुए जर्सी में बदलाव कर दिया है. नई जर्सी में वनडे और टी20 फॉर्मेट की जर्सी के ऊपर दो-दो स्टार हैं. ये दो स्टार वर्ल्ड कप 1983 और 2011 में जीते हुए खिताब को दर्शाते हैं
हालांकि ये आधिकारिक तौर पर नहीं है कि बीसीसीआई की इस जर्सी के सलाहकार आकाश चोपड़ा है. आकाश चोपड़ा ने एक तार्किक बात कही थी जो जर्सी को बनाने में आसानी से एप्लाई हो सकती थी.
एडिडास ने बनाई है ये जर्सी
नई जर्सी को एडिडास ने बनाया है जो भारतीय टीम का नया किट स्पॉन्सर है. इस जर्सी का रंग नीला है और इसमें भारतीय झंडे के तीन रंग भी हैं. जर्सी के ऊपर “3 का ड्रीम” लिखा है. यह एक रैप सॉन्ग है.
भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले, कल यानी 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज की शुरुआत करने जा रही है. ये सीरीज कल मोहाली में शुरू होने जा रही है.