क्राइम
CG : PM आवास योजना में करोड़ों की ठगी करने वाला एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक महिला सहित तीन फरार


रायपुर : राजधानी में एक बार फिर से BSUP और प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के नाम पर सौ से अधिक परिवारों से करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी धर दबोचा है। वहीं, एक महिला सहित तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी ए.रविराव को गिरफ्तार किया है। जबकि सुनील नायक,प्रीति नायक और अजय कुमार अभी फरार हैं। बता दें कि कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार रात ए.रविराव, सुनील नायक,प्रीति नायक और अजय कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।
RO-NO-12027/80
दरसअल चारों आरोपियों ने मिलकर 100 से अधिक परिवारों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है। बताया गया कि गैंग के लोगों ने न सिर्फ गरीबों से मकान बुक करने के नाम पर 25 हजार रुपए जमा करवाए। बल्कि अवंति विहार के पीछे विजय नगर में सौ से अधिक परिवारों से सवा-सवा लाख रुपए भी जमा करवा लिए। ठगी का आकंड़ा लगभग 2 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

तीन पुरुष और एक महिला वाले इस गैंग ने निगम का नाम इस्तेमाल कर रायपुर के अंवति विहार, सड्डू, मोवा, दलदल सिवनी के सैकड़ों गरीब परिवारों से प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान दिलाने के नाम पर सवा-सवा लाख रुपए लेकर करोड़ों की ठगी की है।
ठगी के लिए गैंग ने नगर निगम जोन 4 की फर्जी रसीद और लैटर पैड भी छपवा लिए फर्जी साइन और लैटर से लोगों को नोटिस भेजकर उनसे पैसे जमा करवा लिए। इतना ही पैसा लेने के बाद ठगों ने परिवारों को जगह-जगह खाली पड़े निगम के BSUP मकानों में शिफ्ट भी करवा दिया, कुछ को तो ताला तोड़कर मकान में शिफ्ट होने तक कह दिया। उधर ठगों ने और पैसा देना या तीन दिन में मकान खाली करने का नोटिस दिया। नोटिस मिलने के बाद परिवारों ने मिलकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।



क्राइम
छत्तीसगढ़ के चित्रकोट फॉल से कूद कर युवती ने किया सुसाइड, पानी की लहर में हो गई गुम ; दर्दनाक वीडियो वायरल


जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के जगदलपुर के चित्रकोट जलप्रपात में एक युवती कूद गई। युवती कौन है, कहां से आई अब तक इसकी जानकारी नहीं मिली है। शुक्रवार को दोपहर के वक्त युवती झरने के मुहाने पर पहुंची और नीचे छलांग लगा दी। पानी की लहर में युवती कहीं गुम हो गई, अब उसे खोजने का काम पुलिस की टीम लगातार कर रही है।
RO-NO-12027/80
छत्तीसगढ़ के चित्रकोट फॉल से कूद कर युवती ने किया सुसाइड, पानी की लहर में हो गई गुम ; दर्दनाक वीडियो वायरल#ChhattisgarhNews pic.twitter.com/wApiyg56ZK
![]()
— COUNTRY NEWS TODAY (@Countrynewstday) May 20, 2022
पूरा मामला शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे के आस-पास का है। युवती वॉटर फाल के पास पहुंची। वह अपने साथ कपड़े भी रखी थी। कुछ देर तक वाटर फाल के आसपास घूमती रही फिर नजदीक पहुंच गई। इतने करीब देख वहां तैनात पुलिस जवानों और आसपास के लोगों ने उसे मना किया। इससे पहले कि वे रोकते करीब 100 फीट ऊंचाई से युवती ने वाटरफॉल में छलांग लगा दी। इस दौरान नाविक भी नीचे मौजूद थे, लेकिन वे भी बचा नहीं सके।
पुलिस अभी CCTV खंगाल रही है। लाश नहीं मिली है। माना जा रहा है कि युवती ने सुसाइड करने के लिए छलांग लगाई है। पुलिस आस-पास के लोगों से भी इसके बारे में पूछताछ कर रही है। कुछ चश्मदीदों ने बताया कि युवती अचानक झरने के किनारे गई तो लोगों ने उसे पीछे आने को कहा। मगर वो नहीं मानी, एक शख्स ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन पर कैद कर लिया।


क्राइम
CG : कौन बनेगा करोड़पति में आई महिला अधिकारी का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल ; राशन कार्ड बनवाने के नाम पर पैसे मांगते आई नजर


मुंगेली : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की डिप्टी कलेक्टर और पूर्व में जनपद सीईओ की जिम्मेदारी संभाल चुकीं अनुराधा अग्रवाल का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह एक जनप्रतिनिधि से राशन कार्ड बनवाने के नाम पर रिश्वत मांगते नजर आ रही हैं। कह रही हैं कि कुछ छुड़वा दीजिएगा, हमें बहुत लोगों को मैनेज करना पड़ता है। इस वजह से हमें दिक्कत होती है। अनुराधा अग्रवाल KBC की हॉट सीट पर नजर आ चुकी हैं। इसके बाद से वह काफी सुर्खियों में रहीं। वीडियो वायरल होने के बाद फिर से उनकी चर्चा है।
RO-NO-12027/80
अनुराधा अग्रवाल वर्तमान में मुंगेली की डिप्टी कलेक्टर हैं। इसके पहले वह जनपद पंचायत लोरमी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहीं थीं। ये वीडियो उसी समय का बताया जा रहा है। आरोप है कि उन्होंने राशन कार्ड बनवाने के बदले पैसों की मांग की है। फिलहाल वो 22 अप्रैल से मातृत्व अवकाश पर चल रही हैं।

जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की सचिव व जनपद उपाध्यक्ष खुशबू आदित्य वैष्णव राशन कार्ड बनवाने के लिए अनुराधा के पास गई थीं। खुशबू को 18 राशन कार्ड बनवाना था। इसी के बदले पैसे मांगने का आरोप है। कहा जा रहा है कि इस वीडियो को खुद खुशबू ने वायरल किया है।
वायरल वीडियो में अनुराधा कह रही हैं कि काम तो हो जाएगा, मगर इसके लिए कुछ छुड़वा दीजिएगा। जिस पर महिला उपाध्यक्ष ने कहा कि राशन कार्ड के नाम पर कुछ लगता है यह मैं पहली बार सुन रही हूं। यह सुन कर अनुराधा कहती हैं कि आप पहली बार सुन रही हैं यह सुन कर मुझे आश्चर्य हो रहा है। वीडियो में अनुराधा कह रही हैं कि विधायक जी तो कुछ लेते नहीं पर उनके कार्यकर्ताओं का कुछ आ गया या सागर भैया का कुछ आ गया तो करना पड़ता है। इसके अलावा और भी बहुत से लोगों को मैनेज करना पड़ता है, जिसके कारण हम लोगों को दिक्कत होती है।
वीडियो में खुशबू जवाब देते हुए कह रही हैं कि मैंने तो फॉर्म पूरा भरा है। सरकार का नियम है कि ये काम मुफ्त में होता है। फिर भी ऐसे लगता है मुझे पता नहीं था। फिर अनुराधा अग्रवाल कहती हैं कि आप तो इतनी समझदार हैं। वो कहती हैं कि हम लोग भी कई जगह खर्चा करते हैं, जो यहां प्रथा चली है, हमारे ऊपर भी प्रेशर है अब हर काम ऑनेस्टी के साथ करो, बोलोगे तो कैसे होगा।
इसके बाद महिला जनपद उपाध्यक्ष कहती हैं कि हर काम के लिए नहीं पर सरकार का नियम है कि सारे कागजात पूरे होने पर कार्ड बने। जनता गरीब है तभी तो राशन कार्ड बनवा रही है। आखिर में अनुराधा दिखवा लेने लेने की बात कहती हैं। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो खुशबू ने ही बनाया था। हालांकि दैनिक भास्कर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
जांच के बाद कार्रवाई : कलेक्टर
इस मामले में मुंगेली कलेक्टर गौरव सिंह ने जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है। अनुराधा अग्रवाल ने मीडिया को दिए बयान में छवि खराब करने के लिए तोड़- मरोड़कर एडिटेड वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। अनुराधा अग्रवाल के अनुसार महिला उपाध्यक्ष नियम विरुद्ध तरीके से करीब डेढ़ दर्जन राशन कार्ड बनवाने का दबाव बना रही थीं। वह मेरी छवि खराब कर रही हैं।
अधिकारी पर कार्रवाई की मांग
इस मामले में जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव का कहना है कि मैं जनता का काम लेकर अनुराधा अग्रवाल के पास गई थी। जिस पर उन्होंने मुझसे रकम की मांग की। उनके बारे में पहले भी सुनने में आता रहता है कि वो जनता से काम के एवज में पैसों की मांग करती हैं। मुझसे उन्होंने स्पष्ट ही कोई निश्चित रकम की मांग तो नहीं की थी, पर प्रति कार्ड दो हजार रुपए खर्च लग जाना कहा था।
मैं उनके पास 18 कार्ड बनवाने गई थी। मैं जनप्रतिनिधि हूं मुझसे ही पैसों की मांग कर दी गई तो जनता के साथ कैसा व्यवहार होता होगा। ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।
2017 में कौन बनेगा करोड़पति में नजर आई थीं अनुराधा अग्रवाल
अनुराधा अग्रवाल 2016 बेच की डिप्टी कलेक्टर हैं। उन्होंने वर्ष 2017 में KBC के सीजन 9 में हिस्सा लिया था। उनका शो 20 व 21 सितंबर को ऑन एयर हुआ था। इसमें उन्होंने साढ़े 12 लाख रुपए जीते थे। तब वो काफी चर्चा में रही थीं।


क्राइम
नवजोत सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट का बड़ा झटका, 34 साल पुराने केस में एक साल सश्रम कैद की सजा, सिद्धू ने दी यह प्रतिक्रिया


नई दिल्ली : पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। उच्चतम न्यायालय ने 34 साल पुराने रोड रेज मामले में सिद्धू को एक साल सश्रम कैद की सजा सुनाई है। इससे पहले सुप्रीम ने उनको एक हजार रुपये का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया था। सिद्धू को जब सुप्रीम कोर्ट सजा सुना रहा था उस समय वह हाथी पर सवार होकर महंगाई के मुद्दे पर पटियाला में प्रदर्शन कर रहे थे।
RO-NO-12027/80
सजा पर आई नवजोत सिंह सिद्धू की प्रतिक्रिया, सरेंडर करने के संकेत दिए

Will submit to the majesty of law ….
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) May 19, 2022
सजा पर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह कानून की महिमा के लिए खुद को प्रस्तुत करेंगे। इस ट्वीट से माना जा रहा है सिद्धू अदालत या पुलिस के समक्ष सरेंडर करेंगे। वैसे मीडिया कर्मियों ने सिद्धू से बात करने और सजा पर उनकी प्रतिकिया जानने की कोशिश की तो उन्होंने नो कमेंट कहा और अपनी कार से निकल गए।
जब सजा सुनाई जा रही थी उस समय नवजोत सिद्धू महंगाई के खिलाफ पटियाला में प्रदर्शन कर रहे थे
Protest against inflation.
Inflation devalues money of Farmers, Labourers, Middle class families, while earnings remain same. Cost of food, housing, transport & healthcare has increased by over 50%, reducing vale of 250 wage to less than 150. Pushing crores people into poverty. pic.twitter.com/3dclrMJWhB— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) May 19, 2022
सिद्धू पर 34 साल पहले पटियाला में सड़क पर हुए विवाद में गुरनाम सिंह के साथ मारपीट करने का आरोप है। गुरनाम सिंह की अस्पताल में मौत हो गई थी। रोडरेज का यह मामला 27 दिसंबर, 1988 का है। नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला में कार से जाते हुए गुरनाम सिंह नाम के एक बुजुर्ग से भिड़ गए थे।
आरोप है कि गुस्से में नवजोत सिद्धू ने उन्हें मुक्का मार दिया, जिसके बाद गुरनाम सिंह की मौत हो गई थी। पटियाला पुलिस ने सिद्धू और उनके दोस्त रूपिंदर सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था। निचली अदालत ने नवजोत सिंह सिद्धू को सुबूतों के अभाव में 1999 में बरी कर दिया था, लेकिन पीड़ित पक्ष पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट पहुंच गया। गुरनाम सिंह के सवजनों का आरोप था कि सिद्धू ने गुरनाम सिंह के सिर पर मुक्का मारा और गुरनाम सिंह को ब्रेन हेमरेज हो गया, जिससे उनकी मौत हो गई ।
साल 2006 में हाई कोर्ट ने सिद्धू को तीन साल कैद की सजा सुनाई थी। इस फैसले को सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। वहां से उनको राहत मिली और सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में एक हजार रुपये का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया। इसके बाद गुरनाम सिंह के स्वजनों ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की। इसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने उनको एक साल जेल की सजा सुनाई है।
2006 में जब हाई कोर्ट ने सिद्धू को तीन साल की सजा सुनाई थी, तब वह भाजपा में थे और अमृतसर से सांसद थे। उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें दोबारा चुनाव लड़ना पड़ा और वह फिर से जीत गए थे।


-
आस्था5 days ago
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में जिस जगह पर शिवलिंग मिला उसे तुरंत सील करने का कोर्ट ने दिया आदेश ; वजू पर पाबंदी
-
राज्य एवं शहर6 days ago
छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले में 20 थाना प्रभारियों का हुआ ट्रांसफर ; देखिए लिस्ट
-
राजनीति5 days ago
छत्तीसगढ़ में भाजपा का जेल भरो आंदोलन जारी, रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल सहित 2000 कार्यकर्ता गिरफ्तार ; अन्य जिलों में भी जारी है प्रदर्शन
-
क्राइम4 days ago
छत्तीसगढ़ : रायपुर में अनाज कारोबारी से 50 लाख की लूट ; डूमरतराई में 9 बाइक सवारों ने घेरकर पीटा ; फिर बैग लेकर हुए फरार
-
क्राइम4 days ago
CG : मीना खलखो हत्याकांड में 3 पुलिसकर्मी बरी, बलरामपुर में नक्सली बताकर युवती की हुई थी हत्या ; 11 साल बाद कोर्ट का फैसला
-
Special News2 days ago
CG : कभी नक्सली कमांडर रहे मड़कम मुदराज ने CM को सुनाई आपबीती…कहा आत्मग्लानि में किया सरेंडर, आज हूं इंस्पेक्टर : देखिए वीडियो
-
Special News5 days ago
छत्तीसगढ़ : Dial 112 की टीम ने बचाई एक और जान : बिलासपुर में पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड का प्रयास कर रहे युवक को पुलिस ने बचाया
-
बॉलीवुड तड़का - Entertainment6 days ago
छत्तीसगढ़ : रायपुर में चैरिटी शो में बॉलीवुड सिंगर लकी अली ने किया परफॉर्म, रकम से बनेंगे क्लासरूम ; राजकीय गमछा से हुआ स्वागत