Wednesday, March 22, 2023

भारत में आज OnePlus करेगा बड़ा धमाका! आ रहे हैं सबसे जबरदस्त स्मार्टफोन, आज है लॉन्चिंग ; जानिए खूबियां और कीमत


Tech Desk, CNT : वनप्लस का 2022 का दूसरा बड़ा लॉन्च इवेंट, ‘मोर पावर टू यू’ आज होने वाला है। इस इवेंट में दो नए स्मार्टफोन और एक नया TWS दस्तक देने वाला है। OnePlus आज 28 अप्रैल को OnePlus 10R और Nord CE 2 Lite स्मार्टफोन और एक नई नॉर्ड सीरीज़ ईयरबड्स, नॉर्ड बड्स के साथ लॉन्च कर रहा है। OnePlus 10R भारत में 29 मार्च को लॉन्च हुए अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro जैसा दिखता है, जबकि Nord CE 2 Lite इस साल फरवरी में लॉन्च किए गए Nord CE 2 का ही विस्तार है।

दोनों 5G फोन हैं, जिसमें Nord CE 2 Lite वनप्लस का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है। OnePlus 10R, Nord CE 2 Lite और Nord Buds आज Amazon, कंपनी की वेबसाइट और इसके ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से लाइव होंगे। लॉन्च इवेंट OnePlus के सोशल मीडिया चैनलों और YouTube के माध्यम से शाम 7:00 बजे IST पर स्ट्रीम होगा।

OnePlus Nord CE 2 Lite की संभावित कीमत
लीक के मुताबिक नॉर्ड सीई 2 लाइट 6GB+128GB वाले बेस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये से शुरू हो सकती है। वहीं 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये हो सकती है। दूसरी ओर, टिपस्टर योगेश बरार का कहना है कि 6GB मॉडल की कीमत 17,999 रुपये और 8GB मॉडल की कीमत 19,999 रुपये होगी। अब ये तो लॉन्च के बाद ही कन्फर्म होगा की इस फोन की कीमत कितनी होगी। नॉर्ड सीई 2 लाइट ब्लैक और जेड फॉग कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

OnePlus 10R की संभावित कीमत
योगेश बरार ने OnePlus 10R की संभावित कीमत का भी खुलासा किया है। 80W चार्जिंग सपोर्ट वाले 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये हो सकती है जबकि 150W चार्जिंग के साथ आने वाले 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये होने का अनुमान है। यह डिवाइस आर्कटिक ग्लो, ग्रीन और सिएरा ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Nord Buds की संभावित कीमत 
नॉर्ड बड्स स्वेट और वेट प्रूफ डिजाइन के साथ 12.4mm ड्राइवर्स के साथ आएंगे। यह ₹1,999 की एक्सपेक्टेड कीमत के साथ एक बजट सेगमेंट ईयरबड्स में आ रहा है।

Oneplus Nord CE 2 Lite 5G में ये होगा खास 
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W का चार्जर दिया जाएगा। Nord CE 2 Lite में 8GB तक रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इंटरनल मेमोरी 128GB के आसपास हो सकती है। यह Android 11 आधारित OxygenOS 11 पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और मैक्रो व डेप्थ सेंसर दिए जाएंगे। इसमें 16MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

OnePlus 10R की खासियत
यह कंपनी के 10 Pro स्मार्टफोन का टोन्ड वर्जन है। OnePlus 10R में 150W फास्ट चार्जर के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 मैक्स प्रोसेसर होगा, जो किसी भी OnePlus डिवाइस में पहला होगा। इसमें 4,500mAh की बैटरी होगी। कंपनी का दावा है कि नई चार्जिंग तकनीक बैटरी को 1 से 100% तक 17 मिनट में चार्ज कर देगी।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang