Tech Gyan
भारत में आज OnePlus करेगा बड़ा धमाका! आ रहे हैं सबसे जबरदस्त स्मार्टफोन, आज है लॉन्चिंग ; जानिए खूबियां और कीमत


Tech Desk, CNT : वनप्लस का 2022 का दूसरा बड़ा लॉन्च इवेंट, ‘मोर पावर टू यू’ आज होने वाला है। इस इवेंट में दो नए स्मार्टफोन और एक नया TWS दस्तक देने वाला है। OnePlus आज 28 अप्रैल को OnePlus 10R और Nord CE 2 Lite स्मार्टफोन और एक नई नॉर्ड सीरीज़ ईयरबड्स, नॉर्ड बड्स के साथ लॉन्च कर रहा है। OnePlus 10R भारत में 29 मार्च को लॉन्च हुए अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro जैसा दिखता है, जबकि Nord CE 2 Lite इस साल फरवरी में लॉन्च किए गए Nord CE 2 का ही विस्तार है।
दोनों 5G फोन हैं, जिसमें Nord CE 2 Lite वनप्लस का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है। OnePlus 10R, Nord CE 2 Lite और Nord Buds आज Amazon, कंपनी की वेबसाइट और इसके ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से लाइव होंगे। लॉन्च इवेंट OnePlus के सोशल मीडिया चैनलों और YouTube के माध्यम से शाम 7:00 बजे IST पर स्ट्रीम होगा।
OnePlus Nord CE 2 Lite की संभावित कीमत
लीक के मुताबिक नॉर्ड सीई 2 लाइट 6GB+128GB वाले बेस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये से शुरू हो सकती है। वहीं 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये हो सकती है। दूसरी ओर, टिपस्टर योगेश बरार का कहना है कि 6GB मॉडल की कीमत 17,999 रुपये और 8GB मॉडल की कीमत 19,999 रुपये होगी। अब ये तो लॉन्च के बाद ही कन्फर्म होगा की इस फोन की कीमत कितनी होगी। नॉर्ड सीई 2 लाइट ब्लैक और जेड फॉग कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
OnePlus 10R की संभावित कीमत
योगेश बरार ने OnePlus 10R की संभावित कीमत का भी खुलासा किया है। 80W चार्जिंग सपोर्ट वाले 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये हो सकती है जबकि 150W चार्जिंग के साथ आने वाले 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये होने का अनुमान है। यह डिवाइस आर्कटिक ग्लो, ग्रीन और सिएरा ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
Nord Buds की संभावित कीमत
नॉर्ड बड्स स्वेट और वेट प्रूफ डिजाइन के साथ 12.4mm ड्राइवर्स के साथ आएंगे। यह ₹1,999 की एक्सपेक्टेड कीमत के साथ एक बजट सेगमेंट ईयरबड्स में आ रहा है।
Oneplus Nord CE 2 Lite 5G में ये होगा खास
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W का चार्जर दिया जाएगा। Nord CE 2 Lite में 8GB तक रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इंटरनल मेमोरी 128GB के आसपास हो सकती है। यह Android 11 आधारित OxygenOS 11 पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और मैक्रो व डेप्थ सेंसर दिए जाएंगे। इसमें 16MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
OnePlus 10R की खासियत
यह कंपनी के 10 Pro स्मार्टफोन का टोन्ड वर्जन है। OnePlus 10R में 150W फास्ट चार्जर के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 मैक्स प्रोसेसर होगा, जो किसी भी OnePlus डिवाइस में पहला होगा। इसमें 4,500mAh की बैटरी होगी। कंपनी का दावा है कि नई चार्जिंग तकनीक बैटरी को 1 से 100% तक 17 मिनट में चार्ज कर देगी।



Tech Gyan
CM बघेल ने एग्री एम्बुलेंस और एग्रीकल्चर ड्रोन सॉल्यूशन किया लांच ; 20 गांव के खेतों में ड्रोन से हो सकेगा छिड़काव ; पढ़िए पूरी खबर


रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार हाईटेक तरीकों पर काम कर रही है जिससे खेती किसानी के विकास के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुल गए हैं। आज दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम करसा गांव में हरेली तिहार के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कंप्लीट एग्रीकल्चर ड्रोन सॉल्यूशन की लांचिंग की।
एग्रीकल्चर ड्रोन के माध्यम से 4 एकड़ खेतों में आधे घंटे के भीतर दवा का छिड़काव हो सकेगा। मशीन के माध्यम से दवा की मात्रा भी निर्धारित की जा सकेगी। अमूमन एक किसान को इसके लिए 1 एकड़ हेतु 3 घंटे का वक्त लगता है। ग्रामीण क्षेत्रों में छिड़काव के लिए लेबर मिलने में भी परेशानी होती है। इसके माध्यम से किसानों की समय की बचत भी होगी और समूहों की आय भी बढ़ेगी। एग्रीकल्चर ड्रोन सॉल्यूशन के साथ ही एग्री एम्बुलेंस भी होगी जिसमें एग्रीकल्चर लैब की सुविधा भी होगी जिसमें किसान साइल टेस्टिंग आदि करा सकेंगे।
प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इसके माध्यम से खेती किसानी में काफी सुविधा हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि यह पीपीपी मॉडल पर काम करेगा। 20 गांव में एक मशीन के माध्यम से कार्य हो सकेगा। यह कार्य समूह करेगा। ड्रोन के संचालन के लिए समूह के युवाओं को ही प्रशिक्षित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस नवाचार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पूर्वजों से हमने जो खेती किसानी की तकनीक सीखी है और आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं इन दोनों तरीकों के माध्यम से हम खेती किसानी को नई ऊंचाई दे सकते हैं। उन्होंने खेती किसानी में तकनीक को बढ़ावा देने के लिए ऐसे नवाचार निरंतर करते रहने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि एग्री एम्बुलेंस में खेती किसानी के लिए सम्पूर्ण सुविधा होगी। इसमें जैविक खाद की उपलब्धता भी होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समूह के सदस्य इससे तकनीकी रूप से दक्ष हो सकेंगे।
इससे उन्हें खेती किसानी के अतिरिक्त अन्य आजीविकामूलक गतिविधियों के लिए उन्हें पर्याप्त समय मिल सकेगा। उन्होंनेे प्रोजेक्ट से जुड़े कंचन श्रीवास्तव और हर्षित हुण्डित, विनय श्रीवास्तव से भी चर्चा की और कहा कि यह शानदार नवाचार है। देश में पहला है। मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


Career
CG : पॉलिटेक्निक और ITI में अब छात्र पढ़ेंगे 3D प्रिंटिंग-रोबोटिक्स ; CM भूपेश ने टाटा टेक्नोलॉजिस के अफसरों से की चर्चा


रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मुख्यमंत्री के कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में टाटा टेक्नोलॉजिस के अधिकारियों के साथ गोठानों को आईटीआई से जोड़ने, गौठानों में तैयार किए जा रहे उत्पादों के वेल्यू एडिशन और उत्पादों के विक्रय के लिए सी-मार्ट से जोड़ने जैसे विषयों पर चर्चा हुई। इसके अलावा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में तैयार उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग के काम में भी सहयोग विचार-विमर्श किया गया।
टाटा टेक्नोलॉजिस के अधिकारियों ने बताया कि पॉलिटेक्निक और आईटीआई में आधुनिक उद्योगों की जरूरत के अनुसार ट्रेड प्रारंभ करने के साथ ही इन संस्थाओं को शिक्षकों को प्रशिक्षण की व्यवस्था रहेगी। टाटा टेक्नोलॉजिस में विकसित अधोसंरचना का उपयोग बच्चों के प्रशिक्षण के साथ स्थानीय उद्योगों द्वारा भी आवश्यकतानुसार उपयोग किया जा सकेगा। कृषि उपजों के प्रसंस्करण और वैल्यू एडिशन के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र के साथ भी टाटा टेक्नोलॉजिस कार्य करेगी।
बैठक में एग्रीकल्चर रिसर्च एण्ड इनोवेशन सेंटर पर भी विचार-विमर्श हुआ। बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, विनोद वर्मा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक अरुण प्रसाद पी., टाटा टेक्नोलॉजिस के अधिकारी सुशील कुमार, राजेश राघवन और पी.वी. काउलगुड उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया, छत्तीसगढ़ की गांवों में स्थापित गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए 600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। हर विकासखण्ड में दो गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन पार्कों में कुटीर उद्योग स्थापित कर स्थानीय रॉ-मटेरियल के प्रसंस्करण और वैल्यू एडिशन कर उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। तैयार उत्पादों का सी-मार्ट के माध्यम से विक्रय की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ के 116 स्कूलों में हायर सेकेंडरी के साथ आईटीआई के दो वर्षीय संयुक्त कोर्स प्रारंभ किए गए हैं। ग्यारहवीं कक्षा से यह दोनों कोर्स प्रारंभ होते हैं। 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों को एक साथ 12वीं बोर्ड और आईटीआई का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। यहां आधुनिक उद्योगों के लिए उपयोगी ट्रेड प्रारंभ होने से विद्यार्थियों के रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।


Tech Gyan
UIDAI के CEO डॉ. सौरभ गर्ग ने छत्तीसगढ़ में चिप्स द्वारा किये जा रहे आधार सेवाओं के कार्य की प्रशंसा की

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के 3 सदस्यी दल ने किया आधार सेंटर का भ्रमण
रायपुर : छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य के आम लोगों के लिए आधार सेवा के लिए किये जा रहे कार्य प्रशंसनीय है। यह बात नई दिल्ली से आये यू.आई.डी.ए.आई. के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ गर्ग ने राजधानी स्थित नगर निगम आधार केंद्र के भ्रमण के दौरान कही। इस अवसर पर डॉ. सौरभ गर्ग के साथ उप महानिदेशक श्रीमती संगीता पी. और छत्तीसगढ़ राज्य आधार संचालक श्री श्रीनिवास नाइक भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि यू.आई.डी.ए.आई. के दल ने आज यहां नगर निगम आधार सेंटर के अलावा जोन सात के आधार सेंटर का भी भ्रमण किया। नगर निगम के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि चिप्स के साथ समन्वय कर नगर निगम की अधिकांश नागरिक सेवाएं सुविधाजनक रूप से आम नागरिकों को प्रदान की जा रही हैं।
चिप्स के संयुक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश सोनी ने नई दिल्ली से आये दल को राज्य में आधार सेवाओं के संचालन की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की। उक्त जानकारी देते हुए श्री नीलेश सोनी ने बताया कि राज्य में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप नागरिक सेवाओं की प्रदायगी में पारदर्शिता और विश्वनीयता बढ़ने के लिए चिप्स निरंतर कार्यरत है, जिसमें आधार सेवाएं महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ यू.आई.डी.ए.आई. के परियोजना प्रमुख श्री अनित तिवारी और सहायक प्रबन्धक श्री सौरभ रामटेके के साथ नगर निगम के अधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि आधार केन्द्रों में नए आधार कार्ड के लिए पंजीयन, पता, फोटो, बायो मेट्रिक जानकारी अपडेट करने का कार्य किया जा रहा है। डायरेक्ट बेनेफीट ट्रांसफर वाली अनेक योजनाओं में आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी होता है।
-
राज्य एवं शहर3 days ago
CG : दुर्ग में शिवनाथ नदी खतरे के निशान से 15 फीट ऊपर, कई गांव डूबे, शहर में भी घुसा पानी, SDRF ने किया रेस्क्यू ; 4 साल पहले बना पुल धंसा : देखिए वीडियो
-
बॉलीवुड तड़का - Entertainment1 day ago
MMS Scandal : एमएमएस लीक कांड पर कच्चा बादाम फेम अंजली अरोरा की तीखी प्रतिक्रिया, अभद्र भाषा इस्तेमाल करते हुए कह डाली ये बात : देखिए वीडियो
-
क्राइम1 day ago
कुम्हारी में ट्रक ने 14 वर्षीय छात्रा को कुचला, मौत ; ग्रामीणों के चक्काजाम के चलते रायपुर से भिलाई NH पर 10 घंटों से ज्यादा रहा महा जाम ; देखिए वीडियो
-
क्राइम3 days ago
CG में हाईप्रोफाइल Sex रैकेट का खुलासा, व्हाट्सएप के जरिए होता था डील, 3 युवक व 3 युवतियां अपत्तिजनक हालत मे गिरफ्तार
-
क्राइम3 days ago
छत्तीसगढ़ : भिलाई कैंप के 6 दोस्त का कार एक्सीडेंट ; पिकनिक मनाने गए थे, लौटते समय पलट गई कार, एक की मौत, 2 गंभीर
-
राज्य एवं शहर22 hours ago
छत्तीसगढ़ : रायपुर-जगदलपुर NH पर बस-कार की जबरदस्त टक्कर : 5 युवकों की मौत, गैस कटर के मदद से निकाले गए शव
-
देश-विदेश5 days ago
लाल किले के प्राचीर से PM ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज : अपने संबोधन मे महिलाओं के किस दर्द को पीएम मोदी ने किया महसूस…? ; जय जवान से जय अनुसंधान तक, 5 प्रण और 5G का जिक्र, जानें PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें
-
क्राइम3 days ago
CG क्राइम न्यूज : घर में घुसकर 17 साल की लड़की से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चाकू के नोक पर दिया था वारदात को अंजाम