भिलाई 19 फरवरी 2023: भिलाई स्टील प्लांट में रविवार को भिलाई स्टील प्लांट से जोर का धमाका हुआ। प्लांट में हुए इस ब्लास्ट के बाद भिलाई शहर के लोगों में बेचैनी बढ़ गई थी। तरह तरह की आंशकाओं के बीच जब कारण पता चला तो लोगों ने चैन की सांस ली। दरअसल धमाके की आवाज भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस के 4 चार वाल्व में तीन वाल्व खुलने की वजह से तेज आवाज गूंजी।
रविवार की सुबह भिलाई स्टील प्लांट के लिए दहलाने वाली रही। प्लांट से एक धमाके की आवाज ने सबको दहला दिया। कई किलोमीटर दूर आवाज सुनी गई। किसी अनहोनी की आशंका को लेकर फोन घनघनाने लगे। कोई सीआइएसएफ तो कोई सेफ्टी कंट्रोल को फोन करके स्थिति की जानकारी लेने में व्यवस्त रहा। इसी बीच खबर आई कि ब्लास्ट फर्नेस-8 महामाया का ब्लीडर वाल्व खुलने से धमाका हुआ है।
4 चार वाल्व में से तीन वाल्व खुलने की वजह से तेज आवाज
फर्नेस के 4 चार वाल्व में से तीन वाल्व खुलने की वजह से तेज आवाज से धमाका हुआ है। सबसे पहली बार वाल्व सुबह 6.17 बजे और दूसरी बार 8 बजे खुला। तेज धमाके की आवाज कई विभागों, सेक्टर – 1, सेक्टर-2, सेक्टर-3, सेक्टर-4 और सेक्टर-5 सुनी गई है। कई कार्मिकों ने किसी अनहोनी की आशंका तक व्यक्त कर दिया था। वास्तव में यह धमाकेदार आवाज ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक- 8 के Top Pressure बढ़ने से Bleeder Valve खुलने के कारण हुई।