T20 विश्व कप-2021 का आयोजन 9 स्थानों पर होगा. फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाना है.
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों को भारत में अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए वीजा मिलेगा. BCCI की शीर्ष परिषद को बोर्ड सचिव जय शाह (Jay Shah) ने सरकार से आश्वासन मिलने के बाद शुक्रवार को बैठक में वीडियो कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. यह भी बताया गया कि टी20 विश्व कप 9 स्थानों पर होगा और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) पर खेला जाएगा. अन्य स्थानों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, धर्मशाला और लखनऊ शामिल हैं.
परिषद के एक सदस्य ने बताया, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वीजा के मसला हल हो चुका है. अभी हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि प्रशंसकों को आने की अनुमति दी जाएगी या नही.यह समय रहते तय होगा.’’ भारत और पाकिस्तान ने राजनयिक संबंधों में तनाव के कारण एक दशक से आपस में क्रिकेट नहीं खेला है.
बता दें कि भारत में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आईसीसी के अंतरिम सीईओ ज्यॉफ एलार्डिस ने कुछ दिनों पहले कहा था कि इस साल के आखिर में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए उनके पास बैकअप प्लान है.
ज्यॉफ एलार्डिस ने कहा था, टी20 विश्व कप-2021 के लिए हमारे पास बैकअप प्लान है, लेकिन यह प्लान सही समय पर ही अमल में आएगा. फिलहाल हमने उस पर काम शुरू नहीं किया है. क्योंकि हम तय शिड्यूल के मुताबिक, भारत में ही विश्व कप के आयोजन की तैयारी कर रहे हैं.”