Tuesday, September 26, 2023

जल्द होने वाली है परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी…जानें कब और कहां होंगे शादी के सारे फंक्शन

नई दिल्ली: बॉलीवुड के गलियारों में एक बार फिर जश्न मनने वाला है. शहनाई की आवाज से पूरी इंडस्ट्री झूमने वाली है. मजे की बात ये है कि शोबिज ही नहीं संसद भवन तक इसका आवाज जाने वाली है. दरअसल, जल्द ही परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी होने वाली है.

इसी महीने ये दोनों एक-दूसरे का हाथ थामने वाले हैं. बता दें कि बॉलीवुड और राजनीति के इस मिलन को तकरीबन एक हफ्ते कर सेलिब्रेट किया जाएगा. एक तरफ जहां परिणीति की तरफ से फिल्मी दुनिया के लोग वेडिंग सेरेमनी में नजर आएंगे तो वहीं दूसरी तरफ ‘आम आदमी पार्टी’ के नेता राघव चड्ढा के कई राजनेता दोस्त भी शादी के फंक्शन में शरीक होंगे.

कहां होगी शादी?
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी इसी महीने यानि सितंबर में होने वाली है. इन दोनों की शादी का वेन्यू भी तय कर दिया गया है. शादी के सारे फंक्शन लीला पैलेस और द ओबेरॉय उदयविलास, उदयपूर में होंगे. शादी का सेलिब्रेशन 17 सितंबर से शुरू होने वाला है, जो 24 सितंबर तक चलेगा. बता दें कि ये एक बड़ी शादी होने वाली है, जिसमें सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स ही शामिल होंगे.

शादी की डेस्ट्स और खास मेहमान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिणीति चोपड़ा बिजी होने के बावजूद शादी की हर डिटेल पर खुद ध्यान दे रही हैं. बता दें कि इस शादी में  200 से ज्यादा मेहमान और 50 वीवीआईपी गेस्ट नजर आने वाले हैं. राघव और परिणीति ने अपने मेहमानों के लिए कड़ी सुरक्षा में कुछ टूरिस्ट एक्टिविटीज भी प्लान किया है.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang