Saturday, September 30, 2023

Durg में बड़ा हादसा, शिवनाथ नदी में गिरी कार, दो बच्‍चे सहित चार लोगों की डूबने से मौत, ढाबे से लौटते वक्‍त हुआ हादसा

DURG BREAKING दुर्ग जिले में पुलगांव बाईपास स्थित शिवनाथ नदी के पुराने पुल से पिकअप वाहन के नदी में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। मंगलवार देर रात सभी ढाबा से खाना खाकर लौट रहे थे। तभी बैलेंस बिगड़ने से हादसा हो गया। एसडीआरएफ ने वाहन को नदी से बाहर निकाल लिया है।

चालक की पहचान बोरसी क्षेत्र के सतरौद गांव के रहने वाले ललित साहू (40) के रूप में हुई है। गाड़ी में एक महिला और दो बच्चों के शव भी मिले हैं। जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। ललित के पिता के मुताबिक उसकी पत्नी और दो बच्चे उसके घर पर हैं। पुलिस ने चारों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

क्रेन से खींचकर निकाला गया वाहन

SDRF की टीम ने सुबह करीब 8 बजे ही पिकअप को खोज निकाला था। ट्रैक्टर के जरिए खींचने से बार-बार रस्सी टूट जा रही थी। इससे पिकअप फिर पानी में चली गई। घंटों मशक्कत के बाद क्रेन के जरिए वाहन को बाहर निकाला गया।

नदी में उतरती SDRF की टीम की और ब्रिज पर मौजूद लोगों की भीड़।नदी में उतरती SDRF की टीम की और ब्रिज पर मौजूद लोगों की भीड़।

दुर्ग विधायक अरुण वोरा भी मौके पर मौजूद

दुर्घटना की सूचना मिलते ही विधायक अरुण वोरा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस दुर्घटना के लिए पुलिस और प्रशासन को जिम्मेदार बताया है। उनके मुताबिक विधायक निधि से यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए डेढ़ करोड़ के बजट की स्वीकृति दी गई। बावजूद इसके अब तक कैमरे नहीं लगाए गए।

अपडेट

गाड़ी क्रमांक CG 07 CN 0860 बोलेरो पिक अप में दिनाँक05/09/23 मंगलवार रात्रि करीब 12.30 बजे KGN ढाबा राजनांदगांव से खाना खाकर वापस बोरसी आ रहे थे इसी बीच शिवनाथ नदी में बड़े ब्रिज के बजाय छोटे ब्रिज से नदी पार कर ही रहे थे कि गाड़ी नदी में गिर गई और सभी चार लोग जो इसमे सवार थे डूब गये |आज सुबह से SDRF की टीम एवं पुलिस ने गाड़ी और सभी बॉडी को 10 बजे प्रातः निकाल लिया गया है

मृतक परिवार के सदस्य

कुमारी यश लक्ष्मी उम्र 13 साल- (मृतक)
कुमारी कुमुद उम्र 07 साल – (मृतक)
श्रीमती तामेश्वरी देशमुख – (मृतक) पति गिरीश देशमुख उम्र 33 वर्ष
निवासी सकरौद गुंडरदेही

कुमारी गरिमा उम्र 11 साल (लापता)

चालक

ललित कुमार साहू( मृतक) पिता हरिचंद साहू
निवासी बोरसी दुर्ग

शिवनाथ नदी में गिरे पिकअप वाहन को एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला, अंदर चार लोगों के शव बरामद किए गए हैं।

देखे विडियो

 

 

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang