Saturday, April 20, 2024

कवर्धा में प्लेसमेंट कैम्प 16 जनवरी को

कवर्धा, 13 जनवरी 2023 : कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम कार्यालय परिसर में 16 जनवरी दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे से दोपहर 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

इसके अंतर्गत एस.आर. हॉस्पिटल एड रिसर्च सेंटर, चिखली, पोस्ट जेवरा सिरसा, धमधा रोड, दुर्ग द्वारा नर्सिंग स्टॉफ 30, फिल्ड आफिसर 20, पैथोलॉजी लैब टेक्निषियन 03, इलेक्ट्रिशियन 04, ड्राईवर 10, ओ.टी. टेक्निशियन 03, एक्स-रे टेक्निशियन 03, ऑपथैलमिक टेक्निशियन 02, डायलिसिस टेक्निशियन 04, मेडिकल आफिसर 12, डेन्टिस्ट 02, फिजियोथेरेपी 01 एवं कॉरपोरेट मैनेजर 01 पदों पर भर्ती किया जाना है।

इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं आवश्यक अनुभव पद अनुसार पृथक-पृथक निर्धारित है। तकनीकी पदों के लिए अनुसार तकनीकी योग्यता आवश्यक है। वेतन पद अनुसार पृथक-पृथक है। आयुसीमा 18 वर्ष से 55 वर्ष तक है। कार्यक्षेत्र एस.आर. हॉस्पिटल, चिखली, दुर्ग है। यह प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है।

जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य के लिए किया जाता है। चयन संबंधी कार्यवाही नियोजक द्वारा ही किया जाना है। अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य विस्तृत जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने समस्त प्रमाण पत्रों, रोजगार पहचान पत्र, 2 पासपोर्ट साईज फोटो व अन्य प्रमाण पत्र (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang