Tuesday, June 6, 2023

मई में घूमने का प्लान बना रहे हैं, परिवार के साथ ठंडी जगहों पर घूमने जा सकते हैं, यात्रा यादगार रहेगी।

मई के महीने में गर्मी अपने चरम पर होती है।

वहीं, मई शुरू होते ही बच्चों की स्कूल की छुट्टियां भी शुरू हो जाती हैं। जिसके कारण बहुत से लोग अपनी गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए एक अच्छी जगह की तलाश में रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी मई में फैमिली ट्रिप का प्लान कर रहे हैं। तो आप कुछ ठंडी जगहों पर जाकर बेहतरीन अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। आइए हम आपको मई में घूमने की कुछ बेहतरीन जगहों के नाम बताते हैं, जिन्हें आप अपनी गर्मियों की छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए एक्सप्लोर कर सकते हैं।

शिमला, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की गिनती देश के मशहूर पर्यटन स्थलों में होती है. शिमला दिल्ली से केवल 355 किमी की दूरी पर स्थित है। ऐसे में शिमला जाकर आप कुफरी माल रोड, जाखू मंदिर, क्राइस्ट चर्च और अन्य किलों के दर्शन कर सकते हैं।

हरिपुरधारा, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन हरिपुरधारा में आप मई में घूमने जा सकते हैं। पर्यटकों को यहां का आकर्षक नजारा काफी पसंद आता है। भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर हरिपुरधारा में परिवार के साथ समय बिताना सबसे अच्छा हो सकता है। हरिपुरधारा दिल्ली से 334 किमी दूर है।

नैनीताल, उत्तराखंड: उत्तराखंड के नैनीताल की सैर गर्मियों में घूमने की सबसे अच्छी जगह हो सकती है. मई में नैनीताल का नजारा सीधे दिल को छू जाता है। यहां आप नैनी झील, माल रोड, स्नो व्यू प्वाइंट और बॉटनिकल गार्डन को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang