Wednesday, March 22, 2023

गरीबों को बांटा जा रहा प्लास्टिक चावल: लोगों की जान से खिलवाड़, CBI जांच की मांग

जबलपुर 04 फरवरी 2023: मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री और जबलपुर पश्चिम (Jabalpur West) से कांग्रेस विधायक तरुण भनोट (Congress MLA Tarun Bhanot) ने सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गरीबों को प्लास्टिक (Plastic) का चावल (Rice) बांटा जा रहा है। इसे लेकर तरुण भनोट ने कलेक्टर (Collector) से मिलकर शिकायत करने और मुख्यमंत्री शिवराज (CM Shivraj Singh) से सीबीआई (CBI) जांच की मांग की है।

पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने चावल के सैंपल (Sample) दिखाते हुए खुद ही राशन दुकानों (Ration Shop) में जाकर जांच करने की बात कही है। इतना ही नहीं तरुण भनोट ने सरकार को चैलेंज (Challenge) करते हुए कहा कि यदि उन्हें लग रहा है मैं गलत बोल रहा हूं तो सरकार दुकानों में छापे मार कर इसकी जांच करवा ले।

विधायक तरुण भनोट ने कहा कि यह राजनीति करने का मुद्दा नहीं है, बल्कि बेहद गंभीर विषय है। जिसमें सरकार की राशन दुकान में बैठकर इस तरह का चावल बांट लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं उपभोक्ता धनसिंह ठाकुर ने बताया कि इसे कैल्वास सोसायटी से लेकर आए है, जिसमें प्लास्टिक के चावल निकल रहे हैं। इसकी जांच होनी चाहिए।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang