Sardar Vallabhbhai Patel Birth Anniversary: सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) को उनकी जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) पर पुष्पांजलि अर्पित की.
पीएम मोदी ने अर्पित की पुष्पांजलि
पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर, हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी राजनेता और असाधारण समर्पण को याद करते हैं, जिसके साथ उन्होंने हमारे देश की नियति को आकार दिया. राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमारा मार्गदर्शन करती रहती है. हम उनकी सेवा के सदैव ऋणी रहेंगे.
पीएम ने दिलाई एकता की शपथ
सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर देश को एकता की शपथ दिलाई. यहां मौजूद लोगों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा में अपना योगदान देने का संकल्प लिया.