Sunday, December 10, 2023

पीएम मोदी,तीन देशों की यात्रा के बाद भारत लौटे ,कार्यकर्ताओं ने किया एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

तीन देशों की यात्रा के बाद भारत लौटे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर किया भव्य स्वागत! PM Modi returns to India

 

नई दिल्ली।पीएम मोदी अपने तीन देशों के यात्रा के बाद आज 25 मई को भारत लौट गए हैं। उनका विमान आज सुबह करीब 5 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। पालम हवाई अड्डे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनकी अगवानी की।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं दुनिया के सभी देशों में जाकर के, दुनिया के महापुरुषों से मिल कर के हिंदुस्तान के सामर्थ्य की बात करता हूं। मैं उनसे अपने देश की महान संस्कृति और विरासत का गौरव गान करता हूं। ऐसा करते हुए मैं अपनी आंखें नीची नहीं करता हूं, बल्कि मैं उनसे अपनी आंखें मिला कर बात करता हूं।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सिडनी यात्रा के दौरान आतिथ्य के लिए अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीस को धन्यवाद दिया, जो ऑस्ट्रेलिया और भारत के संबंधों को बढ़ावा देगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों नेता भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती को आगे बढ़ाने का काम करेंगे, जो वैश्विक भलाई के हित में भी है। पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय को संबोधित भी किया। इसके साथ ही उन्होंने कई व्यापारिक नेताओं और प्रतिष्ठित आस्ट्रेलियाई लोगों से भी मुलाकात भी की।

 

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang