रायपुर 13 दिसंबर 2022: मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के विवादित बयान पर सियासत तेज हो गई है। पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशान साधा है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री को भानुप्रतापपुर में पीएम के सम्मान की चिंता थी, अब कहा गया प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान? क्या पटेरिया के खिलाफ छग में कार्यवाही करेंगे।
भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर कहा है कि राजा पटेरिया कुत्ते की तरह भौंक रहा है और आप मौन हैं। अजय चंद्राकर के ट्वीट पर कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा कि अजय चंद्राकर अपने अभद्र और अशिष्टता की वजह से पहचान बना चुके हैं। उनकी बातों को कांग्रेस गंभीरता से नहीं लेती।
सुशील आनंद ने कहा, राजा पटेरिया ने जो बात कही थी, उन्होंने स्पष्टीकरण दिया। उनके बयान से कांग्रेस पार्टी ने खुद को अलग किया है। दूसरे दल के नेता ‘कुत्ता’ जैसे शब्दों का प्रयोग कर रहे, क्या बीजेपी उनके बयान का स्पष्टीकरण देगी।