Sunday, December 10, 2023

CGPSC रिजल्ट पर सियासत, BJP शुक्रवार को करेगी लोक सेवा आयोग के दफ्तर का घेराव

पीएससी रिजल्ट में कथित गड़बड़ी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस रिजल्ट के बाद छत्तीसगढ़ के युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. ये बेहद शर्मनाक और चिंताजनक है.

Raipur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पीएससी रिजल्ट (PSC Result) पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी (BJP) लगातार रिजल्ट में गड़बड़ी और सीटों की खरीद बिक्री का आरोप लगा रही है. बीजेपी के एक नेता गौरीशंकर श्रीवास (Gaurishankar Srivas) ने दावा किया है कि एक एक सीट के लिए 75 लाख रुपए की बोली लगाई गई. वहीं अब बीजेपी रायपुर में राज्य लोक सेवा आयोग के दफ्तर का घेराव करने जा रही है. इसके लिए बीजेपी बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है.

दरअसल 2021 पीएससी का रिजल्ट इसी महीने 11 मई को जारी किया गया है. बीजेपी ने दावा किया है कि इसमें अधिकतर प्रशासनिक अधिकारियों, राजनेताओं और कारोबारियों के बच्चों को सलेक्शन हुआ है. रिजल्ट को लेकर बीजेपी नेताओं ने ये भी दावा किया है कि सीजी पीएससी के अध्यक्ष के द्वारा रिजल्ट में गड़बड़ी कर अपने रिश्तेदारों का चयन किया गया है. जिसके बाद आज बीजेपी कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए लोक सेवा आयोग का घेराव करने जा रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आरोप लगा रहे है कि कांग्रेस के संरक्षण में घोटाला हुआ है.

छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं के साथ किया छल- अरुण साव

इस मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पीएससी की घोषित चयन सूची को लेकर प्रदेश के युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. पीएससी की चयन सूची को देखकर यह साफ हो गया है कि यह छत्तीसगढ़ की युवा प्रतिभाओं के साथ सीधे तौर पर धोखाधड़ी है, छल है, अन्याय है. प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की युवा शक्ति के साथ जो छल किया है, वह बेहद शर्मनाक और चिंताजनक है.

बीजेपी नेता सबूत दें, जांच जरुर होगी- सीएम बघेल

दूसरी तरफ इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. बीजेपी के इन आरोपों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वह जांच करने के लिए तैयार हैं लेकिन बीजेपी के नेता सबूत दें. सीएम बघेल ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि चयनित बच्चे राजनीतिक परिवार के हैं या ब्यूरोक्रेट के हैं ये तो कोई अपराध नहीं है. परिवार से संबंधित होना क्या अयोग्यता का परिचायक है. यदि बीजेपी के पास कोई तथ्य है तो सामने लाए. जांच कराए जाएंगे. चयन में कोई गड़बड़ी होगी तो जरूर उसकी जांच कराएंगे. लेकिन ऐसा करके प्रदेश का माहौल खराब नहीं करना चाहिए.

TAGS : CG BJP |CGPSC RESULT |CHHATTISGARH NEWS

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang