लखनऊ. उत्तर प्रदेश के ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल होने की आशंका है. सरकार आईएएस अफसरों के बंपर तबादले की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक 23 जिलों के जिलाधिकारी बदले जा सकते हैं. एक साथ 23 जिलों के डीएम बदले जाएंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 6 कमिश्नरों के तबादले भी संभावित हैं. अंगद का पांव बने अफसरों के पैर उखड़ेंगे. लंबे समय से जिले और कमिश्नरी में राज कर रहे अफसर पैदल होंगे. निकाय चुनाव की तैयारी में बड़ा फेरबदल संभावित है.
बताया जा रहा है कि आगरा, कानपुर, मुरादाबाद, आजमगढ़ और सहारनपुर के कमिश्नर हटेंगे. अगले महीने यूपी में निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर सरकार बड़े स्तर पर फेरबदल कर सकती है.
बता दें कि बीते कई महीनों से प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस चल रही है. अबतक कई IAS-IPS अफसरों के तबादले हो चुके हैं. लेकिन इस बार बड़ा फेरबदल संभावित हैं.