रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री 6 मार्च को बजट पेश करेंगे. ऐसे में सभी जिलों में बजट को लेकर दिए जा रहे भाषण का लाइव प्रसारण किया जाएगा. आम जनता को एलईडी स्क्रीन के जरिए बजट के भाषण को दिखाने की तैयारी है.
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का ये अंतिम बजट भाषण होने की वजह से तैयारी की गई. जिसका लाइव प्रसारण करने के निर्देश पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने दिए हैं. साथ ही बजट में हर वर्ग की निगाहें टिकी हुई हैं.