नई दिल्ली। लोकसभा में अपने बुरे आचरण के कारण संसद से निलंबित किए गए, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सांसद अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा विशेषाधिकार समिति से बुधवार, 30 अगस्त को राहत मिली है। समिति ने कांग्रेस नेता के निलंबन आदेश को रद्द करने के लिए सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित कर दिया है। विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होने के बाद अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में किए गए विवादित टिपण्णी को लेकर खेद जताया है।
बता दे, कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा ने मानसून सत्र के आखिरी दिन 11 अगस्त को संसद से निलंबित कर दिया था। अधीर रंजन ने बीजेपी सांसद सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली समिति से कहा कि, मुझे मेरी टिपण्णी को लेकर खेद है, मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचना नहीं था। जिसके बाद लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने कहा, “समिति ने लोकसभा से अधीर रंजन चौधरी के निलंबन को रद्द करने के लिए एक प्रस्ताव पारित है। यह प्रस्ताव जल्द से जल्द लोकसभा अध्यक्ष को भेजा दिया जाएगा।”
बुरे आचरण के लिए लाया गया था प्रस्ताव
लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री, संसद को संबोधित कर थे, तभी कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुरा आचरण किया था। जिसके बाद केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुरे व्यवहार का हवाला देते हुए, अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के लिए संसद में प्रस्ताव पारित किए थे।