Sunday, June 4, 2023

पूज्य सिंधी पंचायत, तेलीबांधा / रविग्राम , रायपुर की प्रस्तुति समर केम्प 2023 का शुभारंभ आज 30 अप्रैल को

रायपुर : पूज्य सिंधी पंचायत, तेलीबांधा द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी “समर कैम्प 2023“ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यकम के मुख्य आयोजक एवं प्रमुख श्री अजीत कुकरेजा जी है | यह कार्यकम मुख्यत: स्कूली बच्चों के लिए है जो उसे अपनी प्रतिभा को तराशने, संवारने एवं सीखने का मौका मिलेगा | समर कैम्प का आयोजन 30 अप्रेल 2023 से 7 मई 2023 तक होगी इसका टाईम दोपहर 3 बजे से शायं 6 बजे तक है एवं आयोजन स्थल पूज्य सिंधी पंचायत भवन, स्ट्रीट नं. 5, तेलीबांधा, रायपुर है | समर कैम्प बच्चो के लिए निःशुल्क है किन्तु इसका रजिस्ट्रेशन फार्म मात्र रू 200/- रखी गई है ।इस समर कैम्प में ‘वेदिक मैत्थस एण्ड मेंटल मैथ्स क्लासेस ‘, “आर्ट एण्ड काफट क्लासेस क्ले आर्ट’, ‘पेपर फलावर एण्ड मोरल आर्ट’, ‘फन एण्ड फूड एक्टीवीटिज / किड्स डी जे पार्टी एण्ड पैकेट’, डॉस क्लासेस वेस्टर्न एण्ड क्लासिकल | योगा क्लासेस स्पेशली फार किड्स | प्रत्येक रविवार फेयरलेस कुकिंग कम्पीटिशन / कुकिंग टिप्स इत्तेआदि विषय पर बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाएगा, इन सभी का टाईम टेबल अलग-अलग रखा गया है | बच्चो को ट्रेनिंग देने के लिए अलग-अलग एक्सपर्ट टीचर उपस्थित रहेगी जैसे योगा एक्सपर्ट -मिसेज बरखा अंदानी, वेदिक मैथस्‌ / मेंटल कोच इरा रश्मी वाधवा, डांस एक्सपट मि. शुभम् बसंतवानी, आर्ट एण्ड काफट एक्सपर्ट मिसेज नेहा अशपल्या आदि | इसके अलावा गिफट एवं प्राइजेस बच्चो के लिए रखी गई है |

अभिभावक अपने बच्चों के लिए समर कैम्प हेतु रजिस्ट्रेशन हेतु इस कार्यकम के डाइरेक्टर से संपर्क कर सकते हैं । मिसेज कशिस खेमानी मो. : 9009488526 , मिसेज सपना सादीजा मो. : 820086002, मिसेज बबीता नेभानी मो.:7489367577, मिसेज पायल अंदानी मो. : 7000582183, मिसेज निष्ठा दुल्हानी मो. : 7000235040, मिसेज भारती आहुजा मो. : 9977561469, मिसेज श्रष्टि डोडवानी मो.:7974771851 आदि | इस कार्यकम के इवेंट मेनेजमेंट हेतु श्री अनिल जोतसिंघानी जी है

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang