Thursday, March 28, 2024

पंजाब नेशनल बैंक में 12वीं पास के लिए बिना परीक्षा भर्ती, आज है अंतिम तिथि

National Desk : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 12वीं पास युवाओं के लिए पीयून (चपरासी) के पद पर निकली 21 वैकेंसी के आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि (5 मार्च) है। आज के बाद जो भी आवेदन पहुंचेंगे, उन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा। ये भर्तियां जम्मू सर्किल में स्थित पीएनबी की विभिन्न शाखाओं के लिए होनी हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड से नीचे दिए गए पते पर आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र www.pnbindia.com पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

शैक्षणिक योग्यता 

12वीं पास ।

आयु सीमा 

18 वर्ष से 24 वर्ष।

आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी।

एससी, एसटी उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन

10वीं और 12वीं कक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर मेरिट बनेगी। मेरिट में 10वीं के मार्क्स को 40 फीसदी और 12वीं के मार्क्स को 60 फीसदी वेटेज दिया जाएगा। दो या उससे अधिक उम्मीदवारों के मार्क्स समान होने की स्थिति में अधिक आयु वाले उम्मीदवार को मेरिट में ऊपर रखा जाएगा।

आवेदन पत्र के लिए यहां क्लिक करें 

कैसे करें आवेदन

एप्लीकेशन फॉर्म www.pnbindia.com पर जाकर ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर लें। एप्लीकेशन फॉर्म भरकर उसके साथ शैक्षणिक योग्यता, जन्मतिथि, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, डोमिसाइल सर्टिफिकेट आदि दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी लगाएं। ये सभी 5 मार्च 2021 तक इस पते पर पहुंच जाने चाहिए – डिप्टी सर्किल हेड, पंजाब नेशनल बैंक, सर्किल ऑफिस, रेल हेड कॉम्पलेक्स, गुप्ता टॉवर, बहू प्लाजा, जम्मू – 180012 । एनवलप स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजना होगा। एनवलप पर कैपिटल लेटर में लिखा होना चाहिए – “APPLICATION FOR THE POST OF PEON, District________”.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang